सपने अगर सच करने हैं तो उनके काम करना होगा सो कर सपने सच नहीं कर सकते हैं आप। आपको हर समय उसी ख्वाब के बारे में सोचना होगा जो आप देखते हैं। ऐसा ही किया हरियाणा की इस बिटिया ने। हरियाणा के अंबाला जिले के बराड़ा की सोनाली शर्मा ने अपनी मां के सपने को पूरा किया है और भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनी हैं।
हर हरियाणवी को जिस प्रकार सेना से प्यार होता है उसी प्रकार सोनाली को भी अपने देश से लगाव है। उनके नाना भी सेना में रह चुके हैं और सेना की सेवा की परिवार की परंपरा को सोनाली ने आगे बढ़ाया है।

सेना के प्रति हरियाणावासियों का लगाव कभी शब्दों में पूरा नहीं किया जा सकता है। यह लगाव अतुल्नीय होता है। आपको बता दें, सोनाली ने लंदन में सातवीं कक्षा तक पढ़ाई की और फिर उनकी परवरिश बराड़ा में हुई। उनकी मां गीता शर्मा की इच्छा थी कि बेटी सेना में जाकर देश और परिवार की शान बने और सोनाली ने इसे पूरा कर दिया है।

लंदन में पढ़ने के बावजूद देश और प्रदेश का प्रति उनका सम्मान कभी कम नहीं हुआ। हमेशा से देशसेवा की लगन उनमें रही। सोनाली शर्मा ने शुरू से ही सेना में ज्वाइन करने के लिए तैयारी आरंभ कर दी थी। उन्होंने वर्ष 2016 में पुणे के ऑर्म्स फोर्सेज मेडिकल कॉलेज में दाखिला लिया। चार साल की ट्रेनिंग में कड़ी मेहनत के बाद 17 मार्च 2021 को पासिंग आउट परेड में लेफ्टिनेंट बनीं।

सपनों को पूरा करने में बस हौसला और कड़ी मेहनत लगती है। सोनाली ने अपनी मां का सपना पूरा करके उन्हें गर्व से भर दिया है। उनकी पोस्टिंग मेडिकल कोर लखनऊ में हुई है।



