नाइट कर्फ्यू व लॉकडाउन पर बोली हरियाणा सरकार, 31 मार्च के बाद करेंगे विचार

0
205

हरियाणा राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा उनके निवास से सुबह 11 बजे एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने विभिन्न स्थानों पर 897 रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया।

इसके अलावा खट्टर द्वारा विभिन्न जिलों में कुल 472 करोड़ रुपये की 79 परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा। वहीं उपमुख्यमंत्री, कैबिनेट मंत्री, केंद्रीय मंत्रीगण, सांसदगण, विधायकगण ने अपने-अपने जिलों में परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया।

नाइट कर्फ्यू व लॉकडाउन पर बोली हरियाणा सरकार, 31 मार्च के बाद करेंगे विचार

वही दिन प्रतिदिन बढ़ते संक्रमण के मामलों पर लॉकडाउन वन नाइट कर्फ्यू का कयास लगाने वाले लोगों को जानकारी देने के उद्देश्य से सीएम मनोहर लाल ने बताया कि फिलहाल 31 मार्च तक सरकार वातावरण का निरीक्षण कर रही है।

उसके बाद ही इस मामले में कोई ठोस कदम उठाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि संक्रमण से बचने के लिए आमजन को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है।

नाइट कर्फ्यू व लॉकडाउन पर बोली हरियाणा सरकार, 31 मार्च के बाद करेंगे विचार

सीएम ने कहा कि बिना मास्क व शारीरिक दूरी का पालन किए कोरोना पर प्रहार नहीं किया जा सकता। मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की कि होली का कार्यक्रम है और नवरात्र भी आ रहे हैं। ऐसे में त्योहारों में ज्यादा गैदरिंग न करें। शारीरिक दूरी का पालन करें व मास्क पहनें।

कोविड-19 महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश में रात्रि कर्फ्यू या लाकडाउन लगाने से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी हम स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। 31 मार्च तक निगरानी रखेंगे और उसके बाद ही इस संबंध में कोई निर्णय लिया जाएगा।