Echelon Institute द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा दिन भी काफी रोमांचक रहा। आज क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत दो मैच खेले गए। पहला मैच तारामणि क्रिकेट अकेडमी(TCA) और ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल (JBMR) के बीच खेला गया। ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल (JBMR) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी। तारामणि क्रिकेट अकेडमी पहले बल्लेबाज़ी की और अपने सारे विकेट खोकर 87 रनो का लक्ष्य ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल को दिया।
तारामणि की तरफ़ से प्रशांत भट्ट ने सर्वाधिक 22 रन बनाए और वहीं दूसरी तरफ़ से सक्षम ने एक छक्के और एक चौके की मदद से 14 रन बनाए। गेंदबाज़ी की बात करे तो ज्ञानदीप की तरफ़ से काफ़ी आक्रामक गेंदबाज़ी हुई। प्रिंस ने तीन विकेट लेकर और दुष्यंत ने दो विकेट लेकर अपनी टीम को शिखर पर पहुंचाया।
बात करें अगर ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल (JBMR) की तो उन्होंने आठ विकेट खोकर और दो विकेट रहते यह मैच अपने क़ब्ज़े में कर लिया। ज्ञानदीप की तरफ़ से अभिषेक ने 20 रन और विनय ने 16 रन बनाए।
बात करें तारामणि क्रिकेट अकेडमी की गेंदबाज़ी की तो गौतम ने चार विकेट लिए और राजा ने दो विकेट लिए। तारामणि के कप्तान सुमित चक्रवर्ती ने कहा कि हार और जीत तो खेल में चलती है और इससे हताश नहीं होना चाहिए। दूसरी ओर ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल के कप्तान दिनेश भाटी ने कहा कि हमने सही रणनीति से गेंदबाज़ी की और हमारी रणनीति काम आयी। हम शुरू से ही गेंदबाज़ी चाहते थे और टॉस जीतकर हमने पहले गेंदबाज़ी को ही चुना।
दूसरे मैच की बात करें तो इस मैच का हीरोज़ ऑफ़ बल्लभगढ़ (गवर्मेंट सीनियर सैकंडरी स्कूल बल्लभगढ़) और विनायक योद्धा (विनायक ग्लोबल स्कूल) टॉस हीरोज़ ऑफ़ बल्लभगढ़ ने जीता और पहले गेंदबाज़ी को चुना है। विनायक योद्धा की टीम के विकेट लगातार गिर रहे थे। मानो घर से ही ठानकर आए थे की जल्दी जल्दी आउट होना है। विनायक योद्धा पूरे 11 ओवर भी नहीं खेल पाए और 48 रन बनाकर ऑल आउट हो गए। विनायक की तरफ़ से वैभव ने सर्वाधिक 11 रन बनाए।
वहीं हीरोज़ ऑफ़ बल्लभगढ़ ने बिना विकेट खोए 19 बॉल में यानी 4.1 ओवर में मैच को ही ख़त्म कर दिया इसमें सुनील ने नाबाद 25 रन की पारी खेली और सोनू ने तीन रन। मैन ऑफ़ द मैच राहुल सिंह को चुना गया क्योंकि उन्होंने आधी से ज़्यादा खिलाड़ियों को चलता किया।