टंकी से आ रहा है मिट्टी का गंदा पानी, शिकायत के बाद भी नही हो रही सुनवाई

0
364

तिगांव विधानसभा के अंतर्गत आने वाले तिगांव मेन मार्केट में लगभग एक हफ्ते से गंदे पानी की सप्लाई हो रही है जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

दरअसल फरीदाबाद नगर निगम वार्डवासियों को मूलभूत सुविधाएं तक मुहैया नहीं करवा पा रही हैं। इसका एक जीता जागता उदाहरण तिगांव विधानसभा से सामने आया है जहां 1 हफ्ते से गंदे पानी की सप्लाई हो रही है। स्थानीय निवासी मोहित ने बताया कि करीब 1 हफ्ते से ट्यूबवेल माध्यम से गंदे पानी की सप्लाई की जा रही है।

टंकी से आ रहा है मिट्टी का गंदा पानी, शिकायत के बाद भी नही हो रही सुनवाई

इस विषय में जेई- एसडीओ को शिकायत दी जा चुकी है परंतु कोई कार्यवाही नहीं हो पा रही है। उन्होंने बताया कि गंदे पानी की सप्लाई के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोग टैंकर के मदद से अपने रोजमर्रा के कामों को कर रहे हैं।

आपको बता दें कि नगर निगम जिले में पानी की समस्या को दूर करने के लिए काफी प्रयासरत है और ट्यूबेल की व्यवस्था कर रहा है। उसके बावजूद भी इस बार गर्मियों में ज्यादातर लोगों को पानी की आपूर्ति टैंकरों के जरिए की जाएगी।

वही आपको बता दें कि बीते दिन वार्ड नंबर 9 के पार्षद मनवीर भड़ाना तथा लोगों ने नगर निगम के खिलाफ पानी की आपूर्ति को लेकर प्रदर्शन किया लोगों को पानी की आपूर्ति की जाए इसकी मांग की।

वही अभी तो गर्मियों का आगाज भी नहीं हुआ है उससे पहले ही नगर निगम के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में पानी की समस्या उभरकर सामने आ गई है। आए दिन लोग नगर निगम में पानी की समस्या को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

टंकी से आ रहा है मिट्टी का गंदा पानी, शिकायत के बाद भी नही हो रही सुनवाई

ऐसे में सोचने वाली बात यह है कि अभी से ही पानी की आपूर्ति को लेकर लोग परेशान है तो गर्मियों में किस तरीके के हालातों का लोगों को सामना करना पड़ेगा।