अब सार्वजनिक स्थानों पर थूकने और मास्क ना लगाने पर देना होगा जुर्माना :अनिल विज

0
302

हरियाणा सरकार कोरोना वायरस के चलते हर वो प्रयत्न कर रही है जिससे इसपर लगाम लगाई जा सके परन्तु देश की जनता के अथक प्रयास के कारण सरकार की कोशिश नाकामयाब होती नजर आ रही है इसके कारण हरियाणा सरकार ने एक अहम फैसला लिया । अब सार्बजनिक स्थानों पर थूकने और मास्क ना पहनने पर सरकार जुर्माना बसूलेगी इसकी नोटिफिकेशन 27 मई तक जारी की जाएगी

हरियाणा के स्वास्थ्य और गृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि अब जो बिना मास्क के मिलेगा उसे 500 रुपया जुर्माना देना होगा। जो सड़क पर थूकेगा उसे भी 500 रुपये जुर्माना देना होगा।अनिल विज ने कहा कि इस समय सोशल डिस्टेंसिंग बहुत जरूरी है

उन्होंने कहा कि यह जुर्माना कैश देना होगा। इसके लिए पुलिस के साथ-साथ कुछ प्रशासनिक अधिकारियों को चालान करने की अथॉरिटी होगी। विज ने मंगलवार को ही इस बारे में संकेत दे दिए थे। उन्होंने मंगलवार को अधिकारियों को इस संबंध में नियम बनाने के लिए पहले से आदेश दे दिए थे।

बता दें कि हरियाणा के स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री शुरूआत से ही कह रहे हैं कि कोरोना की बीमारी इतनी जल्दी जाने वाली नहीं है। इसके साथ ही रहना सीखना पड़ेगा लेकिन हमें अपनी जीवन शैली में बदलाव लाना पड़ेगा। उन्होंने कहा था कि अभी भी लोग मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना अपनी जीवन शैली में नहीं ला पाए हैं। इस संबंध में नियम बनाने पड़ेंगे।