HomePoliticsपूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा की मुख्यमंत्री लाल खट्टर पर निकली भड़ास, बोले...

पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा की मुख्यमंत्री लाल खट्टर पर निकली भड़ास, बोले दिखाओ कहां है विकास

Published on

राजनीति एक ऐसा माध्यम है जहां नेताओं का आपसी खींचतान या फिर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला रोकना नामुमकिन है। खासकर जब बात की जाए विपक्षियों की तो अक्सर विपक्षी नेताओं में अक्सर एक दूसरे पर आरोप लगाने का सिलसिला जारी रहता है।

वहीं हरियाणा में दो ऐसी पार्टी है जिनके खींचतान कभी खत्म होने का नाम ही नहीं लेती है। हम बात कर रहे हैं कांग्रेस और बीजेपी पार्टी की।

पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा की मुख्यमंत्री लाल खट्टर पर निकली भड़ास, बोले दिखाओ कहां है विकास

जहां पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा जोकि कांग्रेस पार्टी के नेता है। वही वर्तमान में प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर बीजेपी पार्टी से हैं और अक्षय इन दोनों के बीच में किसान का माहौल कोई नई बात नहीं है। अब एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा वर्तमान सरकार पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया गया है।

हुड्डा ने वर्तमान सरकार से सवाल किया है कि प्रदेश सरकार की आधे से ज्यादा कमाई लिए गए कर्ज के ब्याज में चली जाती है लेकिन फिर भी विकास कहीं नजर नहीं आता। उन्होंने कहा कि सरकार से इस बारे में कई बार जवाब मांगा है लेकिन सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी,

पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा की मुख्यमंत्री लाल खट्टर पर निकली भड़ास, बोले दिखाओ कहां है विकास

साथ ही भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किसानों की मांगों को जायज बताते हुए सरकार से किसानों की समस्या का समाधान करने की बात कही है। इसके अलावा असम में चुनाव में कांग्रेस के मेनिफेस्टो में एनआरसी नही लागू करने के सवाल का जवाब नहीं देते उन्होंने कहा यह असम कांग्रेस का अंदरूनी मामला है हमने अपने समय में सारे वादे पूरे किए थे।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आज सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए सवाल उठाए हैं कि प्रदेश सरकार की ज्यादातर कमाई लिए गए कर्ज के ब्याज में चली जाती है लेकिन फिर भी कहीं विकास नजर नहीं आता। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने 45 प्रतिशत के लगभग रिवेन्यू का पैसा ब्याज में चला जाता था लेकिन अब मौजूदा सरकार में 54 प्रतिशत पैसा ब्याज के रूप में चला जाता है लेकिन फिर भी कहीं विकास नजर नहीं आता।

उन्होंने कहा कि मौजूदा प्रदेश सरकार ने आज तक एक भी नया प्रोजेक्ट शुरू नहीं किया है और कर्ज लगातार बढ़ता जा रहा है। हुड्डा का कहना है कि आज प्रदेश में कर्ज इतना बढ़ चुका है इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पैदा होने वाले बच्चे के सिर पर भी 10 लाख रुपए का कर्ज होता है,लेकिन सरकार इन सब सवालों का जवाब नहीं दे रही है आखिर यह पैसा जाता कहां है।

उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार में महंगाई चरम सीमा पर है जिसका नतीजा यह है कि आम आदमी की कमर टूटती जा रही है। असम कांग्रेस के मेनिफेस्टो के सवाल का भी सही तरीके से जवाब नहीं दिया।

उन्होंने कहा कि असम कांग्रेस की बातें वही जाने, लेकिन उन्होंने मौजूदा सरकार में एक भी वादा अधूरा नहीं छोड़ा था। गौरतलब है कि असम कांग्रेस ने मेनिफेस्टो जारी कर एनआरसी नही लागू करने की बात कही है, यही नहीं भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आंदोलन पर बैठे किसानों की मांगों को जायज बताते हुए बयान दिया है कि सरकार को जल्द से जल्द बैठकर किसानों के साथ बात करनी चाहिए क्योंकि किसानों की सभी मांगे जायज है।

Latest articles

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी...

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर...

महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर रक्तदान कर बनें पुण्य के भागी : भारत अरोड़ा

श्री महारानी वैष्णव देवी मंदिर संस्थान द्वारा महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस के...

More like this

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी...

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर...