एक अप्रैल से शुरू होगी गेहूं की खरीद, तैयारियां पूरी : सतबीर मान

0
278

अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान ने कहा कि एक अप्रैल से रबी खरीद सीजन के तहत जिला की मंडियों में गेहूं की खरीद शुरू कर दी जाएगी। खरीद को लेकर मंडियों में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

विभिन्न एजेंसियों के लिए खरीद के दिन तय कर दिए गए हैं और बार दाना भी पर्याप्त संख्या में मंडियों में पहुंच चुका है। अतिरिक्त उपायुक्त बुधवार को लघु सचिवालय में जिला की विभिन्न मंडियों के आढ़तियों के साथ गेहूं खरीद को लेकर चर्चा कर रहे थे।

एक अप्रैल से शुरू होगी गेहूं की खरीद, तैयारियां पूरी : सतबीर मान

अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि इस बार जिला में खरीद के लिए छह मंडियों में व्यवस्था की गई है। इनमें मोहना मंडी, फतेहपुर बिलौच, ओल्ड फरीदाबाद, एनआईटी फरीदाबाद, तिगांव और बल्लभगढ़ मंडी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि सभी मंडियों में खरीद को लेकर प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अगर किसी भी मंडी में साफ-सफाई व अन्य व्यवस्थाएं पूरी नहीं हैं तो तुरंत इसके लिए कार्य करें। उन्होंने कहा कि मंडियों में किसानों के लिए पेयजल व अन्य व्यवस्था भी बेहतर ढंग से हों। उन्होंने बताया कि गेहूं खरीद के लिए इस बार फार्म-जे कटने के बाद पैसे सीधे किसानों के खाते में आएंगे।

एक अप्रैल से शुरू होगी गेहूं की खरीद, तैयारियां पूरी : सतबीर मान

इससे पहले यह आढ़तियों के खाते में आते थे। उन्होंने सभी आढ़तियों को बताया कि इस बार उनकी आढ़त का कमिशन और लेबर के पैसे उनके खाते में आएंगे। अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि मंडियों में खरीद के लिए एजेंसियां भी तय कर दी गई हैं और खरीद का शेड्यूल भी उन्हें मुहैया करवा दिया जाएगा।

उन्होंने मंडियों में बेहतर व्यवस्थाएं करने के लिए भी आढ़तियों से सुझाव मांगे। इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि मंडियों में किसानों को कोई दिक्कत न हो इसके लिए आढ़ती व मार्केट कमेटी के अधिकारी मिलकर कार्य करें। मीटिंग में डीएफएससी के.के. गोयल सहित सभी मंडियों के आढ़ती एसोसिएशनों के प्रतिनिधि मौजूद थे।