शहर की आबोहवा को साफ करने के लिए प्रशासन ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। बल्लभगढ़ के पंचायत भवन की पार्किंग में बुधवार शाम को हवा साफ करने वाली मशीन लगाई गई है।
दरअसल, प्रदूषित हवा को लेकर विश्व भर में बदनाम हो चुकी औद्योगिक नगरी फरीदाबादवासियों को अब साफ हवा मिलने वाली है। बल्लभगढ़ के पंचायत भवन की पार्किंग में बुधवार शाम को हवा साफ करने वाली मशीन लगाई गई है। यह मशीन बल्लभगढ़ के एक प्राइवेट कंपनी के सीएसआर (कम्यूनिटी सोशल रिस्पॉन्सबिलिटी) की तरफ से लगाई जा रही है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों निगमायुक्त यशपाल यादव ने कहा कि शहर में जितनी भी बड़ी बड़ी इंडस्ट्री है वह सीएसआर के तहत पैसा लगाएं और वायु प्रदूषण को कम करने की दिशा में काम शुरू करे। निगमायुक्त यशपाल यादव ने बताया कि पिछले दिनों नगरायुक्त यशपाल यादव भी कह चुके हैं कि शहर में जितनी भी बड़ी बड़ी इंडस्ट्री है वह सीएसआर के तहत पैसा लगाएं और वायु प्रदूषण को कम करने की दिशा में काम शुरू करे।
आपको बता दे कि नगर निगम प्रदूषण को लेकर काफी सख्त है। नगर निगम द्वारा जिले को प्रदूषण से मुक्ति दिलाने के लिए एक्शन प्लान तैयार किया जाएगा। वायु प्रदूषण को कम करने के लिए नगर निगम की तरफ एक्शन प्लान तैयार करने के लिए उठाए जा रहे कदम में एंटीस्मॉग गन का भी इस्तेमाल किया जाएगा। निगम की तरफ से किए गए टेंडर में तीन एंटीस्मॉग गन खरीदने का प्रावधान रखा है।
ये है प्रदूषण के मुख्य कारण
जिले में प्रदूषण के मुख्य कारणों में से एक कारण वाहनों में से निकलने वाला धुआं है वही मिटटी, खुले में जलने वाला कूडा, खुले में रखा निर्माण सामग्री, उद्योगों की चिमनियों से निकलने वाला धुंआ, डीजल से चलने वाले आटो, नियमों की अनदेख करते हुए किए जा रहे निर्माण कार्य कारण शामिल हैं।