फरीदाबाद का बहुचर्चित निकिता हत्याकांड भला कौन होगा जो अभी भी इस मार्मिक हत्या से अनजान होगा। देश के लिए कुछ कर गुजरने वाली देश के लिए बिटिया को लव जिहादियों द्वारा मौत के घाट उतार दिया गया।
वही जब न्यायालय में पेश किए गए आरोपियों को न्यायधीश अतिरिक्त सत्र सरताज वासवाना द्वारा सजा सुनाई गई तो तौशीफ और रेहान को दोषी करार करते ही दोनों के चेहरे का रंग उड़ गया।
जानकारी के मुताबिक शाम ठीक चार बजकर 12 मिनट पर तौशीफ, रेहान और अजरू को भारी सुरक्षा के बीच अदालत में पेश किया गया। पेश किए जाने के दौरान तौशीफ और रेहान सामान्य बने हुए थे।
वहीं अजरू अदालत में चक्कर खाकर गिर पड़ा। पुलिसकर्मियों ने उसे संभाला। अदालत ने फैसला सुनाते हुए जैसे ही कहा कि अजरू बरी तो उसकी हालत एकदम से सही हो गई
इससे तौशीफ और रेहान को भी उम्मीद बंधी। मगर अदालत ने दोनों को दोषी करार दिया। इससे दोनों गहन चिता में नजर आए। पूरे समय दोनों मास्क लगाए रहे। अदालत ने महज 10 मिनट में फैसला सुनाकर सजा के लिए 26 मार्च की तारीख तय कर दी।
गौरतलब, 26 अक्टूबर को अपने बीकॉम की फाइल परीक्षा देकर कॉलेज से बाहर निकली छात्रा निकिता तोमर पर बंदूक ताने खड़े तौसीफ खान ने निकिता का अपहरण करने का प्रयास किया था जब वह इसमें नाकाम हो गया तो उसने दिनदहाड़े निकीता पर गोली चला दी।
जिसके बाद वह वहां से रफूचक्कर हो गया कॉलेज के सामने लगे सीसीटीवी के आधार पर तौसीफ खान की पहचान की गई थी और आज उन्हीं आरोपियों को दोषी करार कर दिया गया है।