डिजिटल के दौर में हरियाणा भी कूद पड़ा है। देश में डिजिटल तरीके से सभी काम हो रहे हैं। प्रदेश भी ऐसे में कैसे पीछे रहता। इसी को ध्यान में रखते हुए अब पानीपत नगर निगम अपनी पूरी कार्यप्रणाली की प्रक्रिया व कामकाजाें काे भी डिजिटल करने की तैयारी में है। अब तक निगम की कुछ सेवाएं ही ऑनलाइन माध्यम से जनता तक पहुंच पा रही थी।
फरीदाबाद की बात करें तो, एमसीएफ भी काफी चीज़ों की ऑनलाइन सुविधा जनता को दे रहा है। महामारी के इस दौर में इंटरनेट काफी काम आ रहा है। अब पानीपत नगर निगम के पूरी तरह डिजिटल हाे जाने से शहरवासी अपने फाेन में कूड़ा उठाने वाली गड़ियाें की लोकेशन देख सकेंगे।
सूबे के हर जिले में गंदगी की एक बड़ी समस्या है। काफी इलाकों में कूड़ा उठाने वाले वाहन भी नहीं आते हैं। लेकिन अब पानीपत में निर्माणाधीन सड़काें से जुड़ा पूरा डेटा भी ऑनलाइन हाे जाएगा। इससे शहरवासी माेबाइल के माध्यम से ही निर्माणाधीन सड़काें से जुड़ी टेंडर की नियम व शर्तें, खर्च, ठेकेदार का नाम, निर्माण पूरा हाे जाने का समय व मरम्मत की समय सीमा समेत अन्य जानकारी जुटा सकेंगे।
जनता के लिए उठाया गया यह कदम सकारात्मक है। महामारी के इस दौर में ऑनलाइन काम ही सुरक्षित माने जा रहे हैं। पानीपत नगर निगम अन्य सेवाओं काे भी डिजिटल कर देगा। जनता काे बेहतर सुविधाएं देने के उद्देश्य से कई प्रकार के सुधार किए जा रहे हैं। यह जनता के हित में उठाया गया कदम है।
कूड़ा उठाने वाहन कब आएंगे इसका इंतज़ार अब नहीं करना पड़ेगा। ऑनलाइन ही इसकी जानकारी मिल जाएगी, वाहनों की लोकेशन देखकर। पानीपत नगर निगम का यह फैसला सराहनीय है