पॉजिटिव केस के आंकड़ों को कम करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने निकाला नया तरीका

0
206

दिन प्रतिदिन कोविद के मरीजों  की संख्या बढ़ती जा रही है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा भी सतर्कता दिखाई जा रही है। अगर हम आंकड़ों की बात करें, तो पिछले कुछ हफ्तों में कोविद के पॉजिटिव केस की संख्या में इजाफा ही देखने को मिला है। बुधवार को 68 पॉजिटिव केस पाए गए थे।

वही गुरुवार को यह आंकड़ा बढ़कर 89 तक पहुंच गया है। जैसे-जैसे आंकड़ों में इजाफा देखने को मिल रहा है।वैसे-वैसे स्वास्थ्य विभाग की नींद भी उड़ती नजर आ रही है। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा इन आंकड़ों को कम करने के लिए दिन प्रतिदिन कोई न कोई नई प्लानिंग की जा रही है।

पॉजिटिव केस के आंकड़ों को कम करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने निकाला नया तरीका

आंकड़ों को देखने से ऐसा लगता है कि स्वास्थ्य विभाग अब पूरी तरह से सतर्क हो गया है। सीएमओ रणदीप सिंह पूनिया ने बताया कि गुड़गांव और फरीदाबाद में आए दिन पॉजिटिव केस की संख्या में इजाफा हो रहा है। लोगों को समय-समय पर जागरूक भी किया जा रहा है।

लेकिन उसके बावजूद भी लोग  मास्क और 2 गज की दूरी को नहीं अपना रहे हैं। इसी वजह से पॉजिटिव केस की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है। उन्होंने बताया कि इसको रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 45 स्वास्थ्य केंद्रों पर टेस्टिंग को शुरू किया जा रहा है। उनका हर रोज का टारगेट यह रहेगा कि करीब 5000 लोगों का वह टेस्ट करें।

पॉजिटिव केस के आंकड़ों को कम करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने निकाला नया तरीका

साथ ही वह लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर वैक्सीन को लगवाए। क्योंकि इस बीमारी से लड़ने का एकमात्र सहारा है वैक्सीन। 1 अप्रैल से 45 साल से ऊपर हर व्यक्ति को वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इसको लेकर एएनएम व आशा वर्कर अपने एरिया में जो भी 45 साल से ऊपर के व्यक्ति है। उनको स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाकर वैक्सीन लगवा सकेगी। इसकी जिम्मेवारी आशा वर्कर एवं एएनएम को दी गई है।

पॉजिटिव केस के आंकड़ों को कम करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने निकाला नया तरीका

क्यों नहीं है सोशल डिस्टेंसिंग

एक और स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का प्रयोग करें। लेकिन बीके अस्पताल में जहां टेस्ट किए जा रहे हैं। वहां पर मौजूद लोगों व स्वास्थ्य कर्मी के द्वारा ही सोशल डिस्टेंसिंग का प्रयोग नहीं किया जा रहा है। टेस्ट करवाने आ रहे लोगों के लिए ना तो किसी प्रकार की कोई लाइन बनवाई जाती है और ना ही किसी प्रकार का कोई गोल चक्कर बनाया हुआ है। जिसमें वह 2 गज की दूरी को अपना सके।

पॉजिटिव केस के आंकड़ों को कम करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने निकाला नया तरीका

पॉजिटिव के आंकड़ों में हुआ इजाफा

स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मिले आंकड़ों के अनुसार बुधवार को जहां 68 पॉजीटिव केस पाए गए थे। वहीं शुक्रवार को इनकी संख्या बढ़कर 89 तक पहुंच गई है। इसके अलावा 24 घंटे के अंदर अंदर एक व्यक्ति की कोविद की वजह से मृत्यु भी हो चुकी है। अगर हम एरिया की बात करें तो गुरुवार को सबसे ज्यादा पॉजिटिव केस सेक्टर 49 , सेक्टर 35 , सेक्टर 85 , सेक्टर 86 , सेक्टर 9 , सेक्टर 16, सेक्टर 28 व सेक्टर 14 मैं पाए गए हैं। इनमें से ज्यादातर एरिया को कंटेनमेंट जोन के अंदर भी घोषित किया हुआ है। लेकिन उसके बावजूद भी स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन के द्वारा इन कंटेनमेंट जोन में कोई सख्ती दिखाई नहीं दे रही है।