राजस्थान के भीलवाड़ा में ढाई घँटे तक हुए धमाके, जलते हुए सिलेंडर एक किलोमीटर तक जाकर गिरे

0
252

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में मंगलवार रात को एक बड़ा हादसा हुआ। भीलवाड़ा के हनुमान नगर थाना क्षेत्र में घरेलू गैस सिलेंडरों से भरा ट्रक बेकाबू हो पलट गया।

ट्रक में आग लग गई वह सिलेंडर फटने लगे और आसपास के घरों की छतों पर सिलेंडर के टुकड़े पहुंच गए। इस हादसे से वहां मौजूद व क्षेत्र के लोग भयभीत हो गए। हादसे में ट्रक चालक भी घायल हो गया।

राजस्थान के भीलवाड़ा में ढाई घँटे तक हुए धमाके, जलते हुए सिलेंडर एक किलोमीटर तक जाकर गिरे

ट्रक पलटने का कारण आकाशीय बिजली थी। चक में करीब 450 सिलेंडर थी। करीब ढाई घंटों तक एक के बाद एक सिलेंडर फटने की वजह से धमाके होते रहे।

इस हादसे के कारण एन एच 52 करीब 17 घंटे तक रहा। वहां से आने वालों जाने वाले लोगों को पहले ही रोक दिया गया व अन्य मार्ग जो जहाजपुर से बसौली मोड़ की ओर जाता है, वहां से निकाला गया।

राजस्थान के भीलवाड़ा में ढाई घँटे तक हुए धमाके, जलते हुए सिलेंडर एक किलोमीटर तक जाकर गिरे

गैस कंपनी के कर्मचारियों को बुलाकर आसपास के इलाकों में पहुंचे सुरेंद्र के टुकड़ों को इकट्ठा किया जा रहा है।

बुधवार सुबह मौके पर पुलिस बल भी घटनास्थल पर तैनात रहा। सिलेंडरों से भरा ट्रक नसीराबाद से कोटा के भवानी मंडी की ओर जा रहा था।

राजस्थान के भीलवाड़ा में ढाई घँटे तक हुए धमाके, जलते हुए सिलेंडर एक किलोमीटर तक जाकर गिरे

ट्रक चालक की पहचान बिजेठा निवासी 35 साल के सतराज मीठा के रूप में हुई। आग की लपट में आने की वजह से उसका शरीर कई जगह से झुलस गया।

लेकिन जैसे तैसे भागकर उसने अपनी जान बचाई। खलासी के देवली अस्पताल में ट्रक चालक का इलाज चल रहा है।

राजस्थान के भीलवाड़ा में ढाई घँटे तक हुए धमाके, जलते हुए सिलेंडर एक किलोमीटर तक जाकर गिरे

आपकी लफडे इतनी भीषण थी कि 5 से 7 किलोमीटर दूर तक दिखाई दे रही थी। जिस कारण कोई पुलिस अधिकारी व फायर ब्रिगेड कर्मचारी भी ट्रक के आसपास जाने का साहस नहीं जुटा सका।

राजस्थान के भीलवाड़ा में ढाई घँटे तक हुए धमाके, जलते हुए सिलेंडर एक किलोमीटर तक जाकर गिरे

देवी नगर पालिका के फायर ब्रिगेड कर्मचारी पुलिस का कहना है कि भीषण आग के कारण 150 किलोमीटर खड़े रह पाना भी मुश्किल हो रहा था।