शिक्षा के मंदिर में पढ़ने के लिए गिरते- पड़ते पहुंच रहे हैं बच्चे

0
273

वार्ड नंबर 40 के अंतर्गत आने वाले बापू नगर में काफी लंबे समय से सीवर ओवरफ्लो की समस्या बनी हुई है। शिकायत के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं हो रही है।

दरअसल, बापू नगर स्थित सरकारी स्कूल के सामने सीवर ओवरफ्लो की समस्या बनी हुई है। सीवर ओवरफ्लो होने के कारण सड़कों पर सीवर का गंदा पानी बिखरा रहता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस समस्या के बारे में पार्षद, जेई को कई बार सूचित किया जा चुका है परंतु कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है। स्कूली बच्चे सीवर के गंदे पानी से दो- चार होकर स्कूल तक पहुंचते हैं।

शिक्षा के मंदिर में पढ़ने के लिए गिरते- पड़ते पहुंच रहे हैं बच्चे

गौरतलब है कि निगमायुक्त यशपाल यादव ने सीवर की समस्या का जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश दिए थे परंतु अभी तक भी शहर से सीवर की समस्या का समाधान नहीं हो पाया है वहीं स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत केंद्र की टीम ने भी शहर का निरीक्षण कर लिया है।


स्थानीय निवासी अमन सिंह ने बताया कि यहां काफी लंबे समय से सीवर की समस्या बनी हुई है। सड़कों पर सीवर का गंदा पानी बिखरा रहता है जिससे काफी परेशानी होती है। आए दिन यहां कोई ना कोई बच्चा गिरता रहता है। शिकायत के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं हो पा रही है।

शिक्षा के मंदिर में पढ़ने के लिए गिरते- पड़ते पहुंच रहे हैं बच्चे

कुलदीप यादव ने बताया कि यहां सीवर की समस्या बनी हुई है। नगर निगम की तरफ से इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है। नगर निगम की तरफ से यहां पर नियमित तौर पर सफाई नहीं की जाती है। स्कूल के सामने ही सड़कों पर पानी बिखरा रहता है बच्चों को काफी परेशानी होती है।


क्या कहना है पार्षद का
वही जब इस विषय में वार्ड नंबर 40 के कार्यवाहक पार्षद राकेश गुर्जर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि दो से तीन दिन के अंतर्गत समस्या का समाधान हो जाएगा।