पढ़ाई के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों में भी शामिल रहें विद्यार्थी : यशपाल

0
319

उपायुक्त यशपाल ने कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ दूसरी सांस्कृतिक गतिविधियों में भी शामिल होने की आवश्यकता है। इससे विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है।

उपायुक्त यशपाल शुक्रवार को नगर निगम कार्यालय में हरियाणा राज्य बाल विकास परिषद द्वारा कोरोना काल में आयोजित की गई आनलाईन रंगमंच प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों को सक्वमानित कर रहे थे।

पढ़ाई के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों में भी शामिल रहें विद्यार्थी : यशपाल

उपायुक्त ने कहा कि इस रंगमंच प्रतियोगिता में हरियाणा में सबसे ज्यादा 13 बच्चे फरीदाबाद जिला के विजेता रहे हैं। इन बच्चों को आज सम्मानित करते हुए हम सभी को गर्व हो रहा है। उन्होंने बताया कि लॉकडाऊन में जब सभी गतिविधियां बंद थी तो हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा विभिन्न आनलाईन प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी।

पढ़ाई के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों में भी शामिल रहें विद्यार्थी : यशपाल

उन्होंने बताया कि विभिन्न आयु वर्ग में विभिन्न ऑन लाइन रंगमंच प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इनमें फरीदाबाद से सब से अधिक बच्चों ने इन प्रतियोगिताओं में भाग लिया और हरियाणा राज्य स्तर पर सबसे ज्यादा फरीदाबाद के बच्चों ने ऑन लाइन रंगमंच प्रतियोगिताओं में पुरस्कार प्राप्त किये।

उपायुञ्चत ने कहा कि बच्चे इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में बढ़-चढक़र भाग लें जिससे वे तनाव मुक्त रह सके व बच्चों का सर्वागींण विकास हो सके। इसके साथ यह भी संदेश दिया कि होली पर्व कोविड 19 के नियमों का पालन करना है जिसमें मास्क व सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखते हुए जल को भी बचाना है।

पढ़ाई के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों में भी शामिल रहें विद्यार्थी : यशपाल

रंगमंच ऑन लाइन प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेता बच्चे गौरिका, नितिसा सारदा, दर्शिका, मेबल फर्नाडीज को 3100/- रुपये, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता बच्चे भव्या सिंह, श्याली अस्थाना, सान्या मेहता, मन्शा गाँधी को 2100/-रुपये, तृतीय स्थान प्राप्त स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों ऋषिव हंस, पूर्विका देशवाल, रिद्धिमा तेवतिया को 1100/- रुपए तथा सांत्वना पुरस्कार प्राप्त करने वाले बच्चों समृद्धि भारद्वाज, अंकिता गुप्ता को भी 500/- रुपये से सम्मानित किया।

पढ़ाई के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों में भी शामिल रहें विद्यार्थी : यशपाल

सभी विजेता बच्चों को उपायुक्त महोदय द्वारा अपनी तरफ से मिठाई बांटी गयी व सभी को गिक्रट भी देकर उनका हौसला बढ़ाया गया। इसके साथ-साथ बाल महोत्सव-2020 में फरीदाबाद जिले से काव्या को फरीदाबाद सिटी अम्बेस्डर के लिए सर्टिफिकेट देकर सुशोभित किया गया। इस अवसर पर जिला बाल कल्याण अधिकारी नरेन्द्र मलिक भी मौजूद थे।