किसानों को परेशान देख दुखी हुआ पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा का मन, बोले इस होली खुदको रखेंगे बेरंग

0
212

महज अब कुछ ही दिनों की दूरी पर होली का त्यौहार है जिसे रंगों का त्योहार भी कहा जाता है दस्तक देने को है ऐसे में जहां कुछ लोग संक्रमण के चलते इस त्यौहार को मनाने से गुरेज कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग इस बार होली को उत्साह के साथ खेलने का मन बना रहे हैं

मगर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इस बार होली पर एक अहम फैसला ले लिया है। उनका कहना है कि इस होली में है होली के रंगों से खुद को दूर रखेंगे।

किसानों को परेशान देख दुखी हुआ पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा का मन, बोले इस होली खुदको रखेंगे बेरंग

उन्होंने कहा कि आज सड़क से लेकर संसद, विधानसभा, गली, मोहल्ले, चौक, चौराहे और हर घर में किसान आंदोलन की चर्चा है। हर वर्ग किसानों के इस संघर्ष में उनके साथ खड़ा है।

लेकिन इन सबके बीच किसानों के प्रति सरकार का रवैया बेहद निंदनीय है। सरकार का अड़ियल और संवेदनहीन रवैया किसानों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है।

किसानों को परेशान देख दुखी हुआ पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा का मन, बोले इस होली खुदको रखेंगे बेरंग

हुड्डा का कहना है कि देश का अन्नदाता तकलीफ में है। 118 दिन से लाखों किसान दिल्ली बॉर्डर पर बैठे हैं। 300 से ज्यादा किसान अपनी शहादत दे चुके हैं। ऐसे में किसी तरह का जश्न मनाना उचित नहीं है। उन्होंने एक बार फिर सरकार से आंदोलनकारियों की मांगें मानने की अपील की है।

हुड्डा का कहना है कि सरकार को अपना अड़ियल रुख छोड़कर किसानों से बातचीत करनी चाहिए और संवेदनशील तरीके से उनकी मांगों पर विचार करना चाहिए। लोकतंत्र में जनता की आवाज सर्वोपरि होती है।

किसानों को परेशान देख दुखी हुआ पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा का मन, बोले इस होली खुदको रखेंगे बेरंग

सत्ता में बैठे लोगों को उसका सम्मान करना चाहिए। हुड्डा ने कहा कि सरकार आंदोलन को जितना लंबा खींचेगी, ये उतना विस्तार लेता जाएगा। उन्होंने कहा कि इस तरह तोहारो में भी किसान अपने परिवार से दूर रहकर अपने लिए न्याय की गुहार लगा रहे हैं। मगर लानत है ऐसी सरकार पर कि उनके कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है।