हरियाणा सरकार द्वारा जन स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के माध्यम से पंचायती राज संस्थाओं से जुड़े गांवों में लोगों को पेयजल आपूर्ति प्रदान की जाती है उपायुक्त यशपाल ने बताया कि इस विभाग के संबंधित तकनीकी अधिकारी ग्राम पंचायत के साथ तालमेल करके ग्रामवासियों को बेहतर ढंग से जलापूर्ति सुनिश्चित करते हैं
यदि पुरानी जलापूर्ति लाइनों के पाइप खराब हो गए हैं तो उन्हें बदलवा कर तुरंत सही तरीके से जल आपूर्ति सुनिश्चित की जाती है आवश्यकता पड़ने पर नई पाइप लाइन भी डलवाई जाती हैं ताकि लोगों को बेहतर ढंग से पेयजल आपूर्ति मिल सके इसके अलावा सही जगह पर ट्यूबवेल लगाकर मीठे पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की जाती है
इस संबंध में पानी की आपूर्ति के कनेक्शन की मंजूरी ओवरफ्लो तथा अन्य कई प्रकार की समस्याओं का निदान भी सरल पोर्टल के माध्यम से किया जाता है और अन्य कई प्रकार की संबंधित सेवाएं भी ही ग्रामवासियों को उपलब्ध करवाई जाती है
उन्होंने बताया कि पेयजल आपूर्ति से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या के निवारण के संबंध में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के नजदीकी व संबंधित कार्यालय में जाकर समस्याओं का निदान करवाया जा सकता है