एसडीएम अपराजिता ने कहा, सरसों और गेहूं को एमएसपी पर ख़रीदने की तैयारी पूरी

0
187

एसडीएम अपराजिता ने बताया कि उपमंडल में आगामी एक अप्रैल से सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार किसानों की सरसों और गेहूं फसलों की जाने वाली खरीद की तैयारियां पूरी कर ली गई है। अब जगह जगह सरकार द्वारा गेहूं और सरसों की ख़रीद के लिए सेंटर बनाए जा रहे हैं और इसकी सीधी निगरानी सरकार कर रही है।

एक ओर जहाँ किसान तीनों क़ानून को लेकर धरने पर बैठे हैं वहीं दूसरी ओर सरकार ने फसलों को MSP पर ख़रीदने की पूरी रणनीति तैयार कर ली है। काफ़ी ऐसे ख़रीद केन्द्र निर्धारित कर दिए गए हैं जिन पर श़क होने पर अधिकारियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी किसानों को MSP पर फ़सल के दाम सुनिश्चित करना सरकार की प्राथमिकता है।

एसडीएम अपराजिता ने कहा, सरसों और गेहूं को एमएसपी पर ख़रीदने की तैयारी पूरी

इसके लिए सरकार ने काफ़ी पहले से तैयारियां कर ली है। अब किसान अपनी फ़सल मंडी में लाकर सीधा MSP पर बेच पाएंगे। इसके लिए कृषि विपणन बोर्ड, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग सहित अन्य खरीद एजेंसियों के अधिकारियों और कर्मचारियों को सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार दिशा निर्देश दिए गए हैं।


कृषि विपणन बोर्ड के सचिव ऋषि कुमार ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि बल्लभगढ़ अनाज मंडी में सरसों और गेहूं की खरीद सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार सरकारी एजेंसियों द्वारा की जाएगी।
कृषि विपनन बोर्ड कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहना , फतेहपुर बिल्लौच, फरीदाबाद एनआईटी, फरीदाबाद ओल्ड व तिगांव अनाज मंडियों में भी गेहूं की खरीद एमएसपी पर की जाएगी।

एसडीएम अपराजिता ने कहा, सरसों और गेहूं को एमएसपी पर ख़रीदने की तैयारी पूरी

वहीं सरसों की खरीद हरियाणा वेयर हाउसिंग हाउसिंग कॉरपोरेशन द्वारा की जाएगी। जबकि गेहूं की खरीद खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, हैफेड, एफसीआई और हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन सरकारी एजेंसी द्वारा एमएसपी पर खरीद की जाएगी। गेहूं की खरीद मोहना, फतेहपुर बिल्लौच, फरीदाबाद एनआईटी, फरीदाबाद ओल्ड व तिगांव मंडियों में सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार एमएसपी पर की जाएगी।