विकट स्थिति खड़ी कर सकती हैं लोगों की महामारी के प्रति लापरवाही, नही कर रहे निर्देशों की पालना

0
259

जिले में दिन प्रतिदिन कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है वहीं लोगों में भी कोरोना के प्रति लापरवाही देखने को मिल रही है। हरियाणा सरकार द्वारा होली के लिए विशेष निर्देश जारी किए गए हैं परंतु इन निर्देशों की जिले में जमकर अवहेलना हो रही है।

दरअसल, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए हरियाणा सरकार की ओर से सार्वजनिक स्थानों पर उत्सव मनाने और पूजा आदि के लिए भीड़ एकत्रित करने पर पाबंदी लगा दी गई है। अगर कोई नियमों का उल्लंघन करता है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश भी जारी किए गए हैं।

विकट स्थिति खड़ी कर सकती हैं लोगों की महामारी के प्रति लापरवाही, नही कर रहे निर्देशों की पालना

निर्देशों के बावजूद भी जिले में होली मिलन समारोह का धड़ल्ले से आयोजन हो रहा है। तमाम सामाजिक संस्थाएं होली मिलन समारोह का आयोजन कर रही हैं। समारोह के दौरान कोरोना के नियमों की जमकर अवहेलना हो रही है। ‌ लोग ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं और ना ही मास्क लगा रहे हैं।

गौरतलब है कि जिले में इन दिनों कोरोना ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है। आए दिन 50 से ऊपर कोरोना मरीजों की पुष्टि हो रही है, ऐसे में आशंका है कि होली के त्योहार पर लोगों के एकजुट होने के कारण संक्रमण और बढ़ सकता है।

क्या है होली की गाइडलाइंस
स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा की ओर से जारी अधिसूचना में प्रदेशभर के डीसी और एसपी को नियमों का पालन कराने के लिए निर्देशित किया गया है।

विकट स्थिति खड़ी कर सकती हैं लोगों की महामारी के प्रति लापरवाही, नही कर रहे निर्देशों की पालना

किसी भी सूरत में सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ एकत्रित न होने दें। निर्देश देते हुए कहा गया है कि कोविड-19 को लेकर जारी गाइडलाइन का पालन हर हाल में सुनिश्चित करें। अगर कोई व्यक्ति इन नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 के तहत सेक्शन 188 और आईपीसी की धारा के तहत कार्रवाई की जाएगी। एसीएस ने कहा कि आदेश के बारे में अधिकारी लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरुक करें और लोगों को कोरोना से बचाव के तरीके बताएं।

हरियाणा में 58 फीसद लोग त्योहार को घर में मनाना पसंद करेंगे। 29 फीसद लोगों का कहना है कि वो परिजनों के साथ घर पर ही होली खेलेंगे जबकि 6 फीसद परिवार के अलावा दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ होली खेलेंगे लेकिन घर के अंदर। इसके अलावा 29 फीसद लोग इस बार रंग खेलने के पक्ष में नही है।