Echelon Premier League: आज हुए तीन मैच, खिलाड़ियों की धमाकेदार पारी ने मैच बनाया रोमांचक

0
246

Echelon institute of technology Echelon premier league (EPL) में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का 7वाँ दिन भी बड़े रोमांचक दौर से गुज़रा। आज के दिन 3 मैच हुए जो कि बहुत ही मज़ेदार और दर्शकों को बड़े ही रोमांचित कर देने वाले थे। पहला मैच है एमेरल्ड कान्वेंट स्कूल और एंजल्स क्रिकेट एकेडमी के बीच हुआ। टॉस एंजेल्स क्रिकेट एकेडमी ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का चुनाव किया। एंजेल्स क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 10 विकेट खोकर से 90 रन बनाए।

वहीं एमेरल्ड कॉन्वेंट स्कूल की बात करें तो उन्होंने 10 विकेट खोकर 57 रन ही बना पाए। मैन ऑफ द मैच अंकित रहे। बेस्ट कैच के लिए एमेरल्ड कॉन्वेंट स्कूल के अंकित को कॉर्निटोस दिए गए।

Echelon Premier League: आज हुए तीन मैच, खिलाड़ियों की धमाकेदार पारी ने मैच बनाया रोमांचक

दूसरा मैच जसाना सीनियर सेकेंडरी स्कूल और रॉयल स्ट्राइकर्स के बीच हुआ। जसाना सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का चुनाव किया। रॉयल स्ट्राइकर्स की टीम ने 10 विकेट होते हुए 79 रनों की पारी खेली जिसमें विशाल ने 15 और अंकित ने 18 रन बनाए। जसाना सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने यह मैच 2 विकेट से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच प्रिंस रहे। केहव को सबसे ज्यादा छक्के मारने पर उन्हें कॉर्निटोस दिए गए।

Echelon Premier League: आज हुए तीन मैच, खिलाड़ियों की धमाकेदार पारी ने मैच बनाया रोमांचक

तीसरा मैच माउंट लिट्रा जी और जिंदल क्रिकेट एकेडमी (जिंदल सीनियर सेकेंडरी स्कूल) के बीच खेला गया। टॉस माउंट लिट्रा जी ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का चुनाव किया। टीम माउंट लिट्रा जी ने 10 विकेट खोते हुए 58 रन बनाए वही जिंदल क्रिकेट वॉरियर (जिंदल सीनियर सेकेंडरी स्कूल) ने 58 रन बनाते हुए 7 विकेट खोए। जिंदल क्रिकेट एकेडमी ने 3 विकेट से यह मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच यश रहे। बेस्ट कैच ऑफ द मैच के लिए अभिनव शर्मा को कॉर्निटोस दिए गए।