एलीन पैरा वर्ल्ड कप प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने पर फूल माला पहनाकर किया स्वागत

0
232

UAE (संयुक्त अरब अमीरात) में आयोजित एलीन पैरा वर्ल्ड कप प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने पर तिगांव निवासी सिंहराज आधाना का जननायक जनता पार्टी व ग्रामीणों द्वारा फूल माला पहनाकर स्वागत किया। जननायक जनता पार्टी के बीसी सेल के अध्यक्ष हाथम अधाना के तिगांव निवास पर सिंह राज अधाना का जननायक जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष तेजपाल डागर व हातमा अधाना ने सिंहराज आधाना का स्वागत किया।

तेजपाल डागर ने कहा कि खेलों में स्वर्ण पदक लाने पर अधाना अपने गांव का प्रदेश का ही नहीं बल्कि देश का नाम रोशन किया है और आगामी ओलंपिक में होने वाले खेलों में क्वालीफाई होने पर सिंह राज अधाना के परिवार को अग्रिम बधाइयां दी।

एलीन पैरा वर्ल्ड कप प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने पर फूल माला पहनाकर किया स्वागत

बेघराज नागर ने बताया कि तिगांव शहीदों की धरती के नाम से जाना जाता है । और आज सिंह राज ने विदेशों में पदक ला कर अपने गांव का नाम स्वर्णिम अक्षरों में लिख दिया है । सिंह राज आधाना ने बताया कि उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल मे गोल्ड और 50 मीटर 3 पिस्टल में ब्राउज़ व टीम की कप्तानी करने पर सिल्वर मेडल प्राप्त किया।

एलीन पैरा वर्ल्ड कप प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने पर फूल माला पहनाकर किया स्वागत

इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ठाकुर राजाराम, धर्मपाल यादव, उमेश भाटी, जिला प्रवक्ता अनिल खुटैला, नागेश तेवतिया, देवेंद्र मान, डालचंद सारन, अनिल भाटी, सूरत चौहान ,उधम आधाना, दशरथ मवई, स्वराज अधाना, अजी राम महाशय, बाबा चरसी, डॉक्टर गजेंद्र , कर्मवीर बोहरे मुख्य रूप से मौजूद रहे