चूहों ने खोखला किया पुल तो मच गया हड़कंप, सरकार आई एक्शन मोड़ में

0
254

सोनीपत : कुछ दिनों पहले एक मामला सामने आया कि रोहतक रोड रेलवे ओवरब्रिज के बेस को चूहों ने खोखला कर दिया था इसको लेकर पुरे रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया। खबर यह थी की सोनीपत शहर मे बीच में बने २० करोड़ की लागत से बने ओवरब्रिज को नुक्सान पंहुचा रहा है।

इस पर हालाँकि अभी संबंधित अधिकारियों ने अपने संज्ञान में ले लिया है जल्दी ही इस पूल को ठीक कर दिया जाएगा।

चूहों ने खोखला किया पुल तो मच गया हड़कंप, सरकार आई एक्शन मोड़ में

इस बारे में जब पहचान फरीदाबाद ने सोनीपत जिला उपायुक्त से बात की गई तो उन्होंने इस बारे में जानकारी देते हुए इस बारे में बताया कि मुझे इस बात की जानकारी है।

जैसे ही इस बारे में जानकारी हुई तो प्रशासन हरकत में आ गया. वही डीसी सोनीपत श्यामलाल पुनिया ने कहा कि इस पूल को लेकर जो भी सम्बंधित विभाग नगर निगम और पीडब्लूडी है.

चूहों ने खोखला किया पुल तो मच गया हड़कंप, सरकार आई एक्शन मोड़ में

उनके साथ एक मीटिंग की गई है 3 दिन पहले इस मीटिंग में यह बात हुई है की सभी संबंधित अधिकारी इस पर वर्कआउट करें और 15 दिन के अंदर इस को लेकर एटीआर ( action taken report ) तैयार करेंगे ।

मामला यह था कि रोहतक रोड पर दिल्ली अंबाला रेलवे लाइन के ऊपर बने पुराने ब्रिज पर दोनों तरफ के बेस को बुरी तरह नुकसान हो रहा है। यहां अब नया कारनामा चूहों ने कर दिया था। ओवरब्रिज से शहर की तरफ उतरते हैं तो पांच फीट लंबाई में ओवरब्रिज धंस गया है।

चूहों ने खोखला किया पुल तो मच गया हड़कंप, सरकार आई एक्शन मोड़ में

फुटपाथ के अलावा सड़क भी काफी धंसी है। वाहन चालकों के लिए यहां खतरा पैदा हो गया है। समय रहते सुधार नहीं हुआ तो ओवरब्रिज को भी बड़ा खतरा बन सकता है। ओवरब्रिज के बेस की मिट्‌टी हजारों की संख्या में बिल बनाकर चूहों ने खोखली कर दी थी ।

फिलहाल अभी इस पर डीसी सोनीपत ने अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है और जल्द ही इस पर अमल किया जाएगा।