अमिताभ-सुशांत के साथ काम कर चुकी ये अभिनेत्री, आज क्यों मोमोज बेचने पर हैं मजबूर

    0
    332

    वक्त का कुछ नहीं पता कब बदल जाए कहा नहीं जा सकता। महामारी ने जबसे पैर पसारा है, तब से सभी की लाइफ बदल गई है। वायरस जब देश में अपने पैर पसार रहा था तो इसे बस कुछ पल की मुश्किल ही समझा गया था। उस वक्त कोई भी नहीं जान पाया कि इस वायरस के चलते लोग जिंदगी, करियर, रोजगार सब कुछ खो देंगे।

    महामारी ने बहुत से लोगों की आर्थिक स्थिति को कमज़ोर बनाया है। साल 2020 में मार्च के बाद से देश में महामारी को तेजी से बढ़ते देखा गया जिसके बाद लॉकडाउन की घोषणा हो गई थी। इस महामारी का असर बॉलीवुड की फीमेल कैमरापर्सन सुचिष्मिता रोत्रेय पर भी पड़ा जिन्होंने कभी बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया था।

    अमिताभ-सुशांत के साथ काम कर चुकी ये अभिनेत्री, आज क्यों मोमोज बेचने पर हैं मजबूर
    अमिताभ-सुशांत के साथ काम कर चुकी ये अभिनेत्री, आज क्यों मोमोज बेचने पर हैं मजबूर

    काफी लोगों ने आत्महत्या का ठाना तो किसी ने सब्ज़ी बेचने का। महामारी ने सब कुछ बदल दिया। लोग मजबूर थे। काम था नहीं। अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, जैसे सितारों संग काम कर चुकीं सुचिष्मिता आज ओडिशा में मोमोज बेच रही हैं।

    बड़ी-बड़ी फिल्मों में कैमरे के पीछे काम करनी वाली सुचिष्मिता को अब मोमोज बेचना पड़ रहा है जिससे वो रोज की 300-400 रुपये की कमाई करती हैं।

    अमिताभ-सुशांत के साथ काम कर चुकी ये अभिनेत्री, आज क्यों मोमोज बेचने पर हैं मजबूर

    महामारी ने सभी के जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। महामारी ने फिल्म और टेलीविजन उद्योग में कई छोटे कर्मचारियों को किस तरह प्रभावित किया। महामारी ने लाखों लोगों के रोजगार पर असर डाला है और बॉलीवुड भी इससे अछूता नहीं है। हालांकि जहां बड़े सितारों की जिंदगी फिर से वैसे ही शुरू हो गई तो सुचिष्मिता जैसे कलाकारों के लिए हालात एकदम से बदल गए।

    अमिताभ-सुशांत के साथ काम कर चुकी ये अभिनेत्री, आज क्यों मोमोज बेचने पर हैं मजबूर

    महामारी के कारण लगाए गए लॉकडाउन के कारण सब ठप पड़ा। ऐसा ठप की लोगों की ज़िंदगी बदल गई। खाने को मजबूर हो गए। यह महामारी कितनी खतरनाक है इसका आभास होते हुए भी आज लोग अनजान बने हुए हैं।