कंटेनमेंट ज़ोन की नई लिस्ट जारी, सेक्टर से शुरू हुए कोरोना ने अब ग्रामीण क्षेत्रों को भी लिया अपनी चपेट में ।

0
478

फरीदाबाद : कोरोना की रफ्तार अब बेलगाम घोड़े की तरह हो चुकी है , जिसे काबू करना मुश्किल हो चुका है । लेकिन अर्थव्यवस्था को भी ध्यान में रखते हुए मुमकिन कदम उठाने होंगे इसलिए हरियाणा सरकार व केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए कंटेनमेंट जोन में सभी हिदायतें लागू होंगी। जिला संगठन समन्वय समिति की बैठक में हाल ही में जिन क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव के नए मामले सामने आए हैं ,उन क्षेत्रों को नए कंटेनमेंट जोन बनाने का निर्णय लिया गया था ।


कंटेनमेंट ज़ोन में प्रतिबंधों के साथ कार्य किए जाएंगे और इन इलाकों में प्रशासन द्वारा सख्ती भी देखने को मिल सकती है । जिलाधीश ने कंटेनमेंट ज़ोन की लिस्ट भी जारी कर दी है हम अपने पाठकों तक इस पूरी लिस्ट को और कंटेनमेंट जोन के इलाकों की जानकारी देंगे।

ये रही नये कंटेनमेंट ज़ोन लिस्ट ।

कोरोना के बढ़ते मामलों को देख अब प्रशास को केवल कागजों में कार्यवाही नहीं करनी होगी बिल्कुल अब हर इलाके में सख्ती दिखानी होगी। कोरोना कहर ने शहर में अपना डेरा जमा लिया है , अब इस समय आम जन को केवल प्रशासन के बलबूते नहीं होना होगा खुद की सुरक्षा खुद ही करनी होगी ।