मेट्रो का यात्रीगण ध्यान दें, अगर होली के दिन सफर करने का कर रहे हैं प्लान तो जरूर पढ़ें यह गाइडलाइन

0
288

होली को देखते हुए दिल्ली मेट्रो ने परिचालन के रुटीन समय में फेरबदल किया है। 29 मार्च को मेट्रो अपने रोज के समय में नहीं चलेगी।


दरअसल, दिल्ली मेट्रो के मुताबिक 29 तारीख को मेट्रो की सभी लाइन्स एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन भी दोपहर 2.30 बजे से चलना शुरू होगी। 29 तारीख को 2.30 बजे से मेट्रो चलना शुरू हो जाएगी और फिर आगे मेट्रो अपने पहले के ही समय में चलेगी।

मेट्रो का यात्रीगण ध्यान दें, अगर होली के दिन सफर करने का कर रहे हैं प्लान तो जरूर पढ़ें यह गाइडलाइन

इससे पहले डीएमआरसी के कार्यकारी निदेशक (सीसी) अनुज दयाल ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा करते समय कोविड से संबंधित प्रोटोकॉल का पालन करें। उन्होंने कहा कि दिल्ली में केस लगातार बढ़ रहे हैं। हमने स्टेशन के बाहर भी यात्रियों के बीच एक मीटर की दूरी बनाए रखने का फैसला किया है।

DMRC का साफ कहना है कि अगर लोग नियमों का उल्लंघन करते हैं तो हो सकता है कि स्टेशनों के एंट्रेंस भी बंद करने पड़ें। दयाल ने कहा कि कोविड काल में 25 हजार लोगों का फाइन किया जा चुका है। हम चाहते हैं कि लोग खुद नियमों का पालन करें। ऑफ पीक आवर में यात्रा करें जिससे भीड़ कम मिले। फ्लाइंग स्कवॉड भी बढ़ रहे हैं।



गौरतलब है कि देश में कोरोना के मामलों में एक बार फिर से बढ़ोतरी देखने को मिल रहे हैं वहीं लोगों के अंदर लापरवाही देखने को मिल रही है।

मेट्रो का यात्रीगण ध्यान दें, अगर होली के दिन सफर करने का कर रहे हैं प्लान तो जरूर पढ़ें यह गाइडलाइन

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने कोरोना व होली के मद्देनजर होली के दिन नियमों में हेरफेर किया है। कॉर्पोरेशन के अनुसार नियमों की पालना की जाए नहीं तो लोगों को भारी जुर्माना देना पड़ सकता है।