बॉलीवुड जगत की कुछ ऐसी फिल्में जिनमें होली के बिना अधूरी है फिल्म की कहानी

0
241

होली का त्योहार बड़ी धूमधाम के के साथ मनाया जाता है। जगह – जगह अलग – अलग अंदाज में मनाया जाने वाला यह त्योहार आपसी भाईचारे का भी प्रतीक है। यहां तक की बॉलीवुड की फिल्मों में भी होली के त्यौहार के महत्व को दिखाया गया है।

बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में हैं जिन्हें देखकर लगता है कि यदि इन फिल्मों में होली का सीन नहीं होता तो फिल्म की कहानी अधूरी रह जाती। ऐसी ही कुछ फिल्मों का जिक्र करते हैं जिनमें होली के त्योहार की एक खास भूमिका दिखाई गई है।

बॉलीवुड जगत की कुछ ऐसी फिल्में जिनमें होली के बिना अधूरी है फिल्म की कहानी

हिंदी सिनेमा जगत की बहुचर्चित फिल्म शोले जिसमें कहानी में रोमांच होली के सीन के दौरान है शुरू होता है, जब गब्बर सिंह गांव पर हमला करता है। फिल्म में होली पर फिल्माया गया एक गाना आज भी लोगों की पसंद बन है। फिल्म शोले में अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी, जया बच्चन, संजीव कुमार व अमजद खान ने मुख्य भूमिका निभाई है।

बॉलीवुड जगत की कुछ ऐसी फिल्में जिनमें होली के बिना अधूरी है फिल्म की कहानी

ऋषि कपूर, मीनाक्षी शेषाद्रि, सनी देओल और अमरीश पूरी की मुख्य भूमिका वाली फिल्म दामिनी में होली का काफी अहम दर्शाया गया है। इस फिल्म में आया होली के दिन का सीन जो कोर्टरूम में तब्दील हुआ,

उसने फिल्म में जान डाल दी। फिल्म में ऋषि कपूर उर्फ शेखर का छोटा भाई व उसके दोस्त उर्मी रेप कर देते है। जिसके गवाह शेखर और दामिनी होते हैं। फिल्म की कहानी बेहद रोमांचपूर्ण है।

बॉलीवुड जगत की कुछ ऐसी फिल्में जिनमें होली के बिना अधूरी है फिल्म की कहानी

फिल्म मोहब्बतें की बात करें तो कॉलेज में होली का त्योहार मनाना वर्जित होता है। लेकिन शाहरूख खान उर्फ राज़ आर्यन द्वारा कॉलेज परिसर में होली मानाने की अनुमति दिलाई जाती है।

होली के इस त्योहार द्वारा ही सख्त प्रिंसिपल की भूमिका में दर्शित अमिताभ बच्चन को समझाया जाता है कि होली प्रेम का त्योहार है। फिल्म बागबान में भी होली कि अहम भूमिका दिखाई गई है, जिसमें एक टूटा हुए परिवार तीसरी बार होली पर ही मिलता है।

बॉलीवुड जगत की कुछ ऐसी फिल्में जिनमें होली के बिना अधूरी है फिल्म की कहानी

बॉलीवुड की मशहूर जोड़ी रणवीर सिंह व दीपिका पादुकोण की सुपरहिट फिल्म गोलियों की रासलीला रामलीला की तो असली कहानी होली के दिन से ही शुरू होती है। होली के दिन राम सानेरा के घर में घुसकर लीला को रंग लगा देता है।

बॉलीवुड जगत की कुछ ऐसी फिल्में जिनमें होली के बिना अधूरी है फिल्म की कहानी

जिसके बाद दोनों की लव स्टोरी शुरू होती है। फिल्म की कहानी में होली के रंगों के साथ साथ अनेक रंग देखने को मिलते हैं। फिल्म का गाना लहू मुंह लग गया लोगों के दिलों पर छाया हुआ है। होली का त्योहार इतना खास है कि बिना इसके कई फिल्में अधूरी है। होली का त्यौहार न केवल फिल्म बल्कि लोगों की असल जिंदगी में भी काफी महत्वपूर्ण है।