अगर दुकानदार अपनी हरकतों से बाज नहीं आए तो बल्लभगढ़ की दुकान हो सकती है बंद ।

0
584

बल्लभगढ़ : बल्लभगढ़ में मंत्री मूलचंद शर्मा की विधान सभा क्षेत्र में लॉक डाउन के दूरी बनाए रखने के नियमों का उलंघन तो अक्सर देखा गया लेकिन इसके साथ कुछ ऐसे नियमो का उलंघन भी किया जा रहा है , जिस वजह से बल्लभगढ़ क्षेत्र में संक्रमण बढ़ने का डर लग रहा है ।

अगर दुकानदार अपनी हरकतों से बाज नहीं आए तो बल्लभगढ़ की दुकान हो सकती है बंद ।

बल्लभगढ़ मेन मार्केट में दुकानें तो लगी हुई है , लेकिन उनकी सीमा का कोई ठिकाना नहीं ।लोगों ने दुकान के समान दुकान से 4 फुट और आगे तक फैला रखे है , वैसे ही बल्लभगढ़ में पार्किंग परेशानी है ऐसे में दुकान के समान को बाहर निकाल कर दुकान दार भीड़ भाड़ न्योता दे रहे है।

जब से दुकानें खुलने के ऑर्डर आए मार्केट लॉक डाउन के नियमो का भी उलंघन होता दिखाई दिया , लोगों की अधिक भीड़ दिखाई दी । अब इसी अतिक्रमण को देख कर बल्लभगढ़ प्रशासन ने तुरन्त कार्यवाही करी ।

कार्यवाही का परिणाम ये निकला की पुलिस प्रशासन ने दुकानदारों के बाहर अवैध रूप से रखे दुकान के समान को वहां से हटवाया और दुकानदारों को ये गलती दुबारा ना करने की हिदायत भी दी ।

अगर दुकानदार अपनी हरकतों से बाज नहीं आए तो बल्लभगढ़ की दुकान हो सकती है बंद ।

बल्लभगढ़ मार्केट में जब लोग अपने दुपहिया और चार पहिया वाहन लेकर खरीदारी करने आते है तो ये सड़क खचाखच भीड़ से बढ़ जाती है ऐसे में दुकानदारों द्वारा भी दुकान की सीमा पार कर अतिक्रमण किया जाएगा तो हालात नुकसान दाई भी हो सकते है ।

कोरोना काल के दौरान लोगों को जितना हो सके उतना भीड़ से दूरी बनाके रखनी होगी अन्यथा यदि मार्केट संक्रमित व्यक्ति और कोई स्वस्थ उसके संक्रमण में आया इससे खतरा बढ़ सकता है ।इसलिए हमारे पाठको से भी निवेदन है कि भीड़ भाड़ भरे इलाकों से दूर रहे और लोगों से सोशल डिस्टेंस बनाए रखे ।