चाइनीज वैक्सीन लेते ही दोबारा संक्रमित हो गए पाकिस्तानी राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री

0
265

महामारी की चीनी वैक्सीन लेना पाकिस्तान के नेताओं को भारी पड़ रहा है। चीनी वैक्सीन की पहली डोज ले चुके पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।


दरअसल, पकिस्तान इन दिनों चीनी वैक्सीन के लिए सैंपल बना हुए है। चीनी वैक्सीन की पहली डोज ले चुके पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पहले ही वायरस की चपेट में आ चुके हैं और इन दिनों आइसोलेशन में हैं। पाकिस्तान में कोरोना की दूसरी लहर तेज हो गई है और रिकॉर्ड संख्या में मरीज सामने आ रहे हैं।

चाइनीज वैक्सीन लेते ही दोबारा संक्रमित हो गए पाकिस्तानी राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री

अल्वी ने ट्वीट किया, ”मैं कोविड-19 से संक्रमित पाया गया हूं। अल्लाह सभी कोविड प्रभावितों पर रहम करे। मैंने वैक्सीन की पहली डोज ले ली थी, लेकिन दूसरे डोज के बाद एंटीबॉडी बनना शुरू होता है, जोकि अगले सप्ताह लगने वाला है। कृपया सावधानी बरतें।”

बता दें कि पाकिस्तान के अधिकारियों ने कोरोना वायरस संक्रमण की दर तेजी से बढ़ने और इसके 11 प्रतिशत के पार पहुंचने के बाद राजधानी इस्लामाबाद तथा देश के अन्य अति-संवेदनशील इलाकों में सोमवार को आंशिक लॉकडाउन लागू कर दिया। पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों फिर से उछाल देखा जा रहा है।

चाइनीज वैक्सीन लेते ही दोबारा संक्रमित हो गए पाकिस्तानी राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री

अधिकारियों ने का कहना है कि हालात पिछले साल महामारी फैलने के समय से भी ज्यादा बुरे हैं। अधिाकारियों ने कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सोमवार को पूर्वी पंजाब प्रांत के अति संवेदनशील इलाकों में एक अप्रैल से दो सप्ताह का आंशिक लॉकडाउन लगाने का भी ऐलान किया था।


पाकिस्तान में दूसरी लहर तेज
बता दें, पाकिस्तान में कोरोना (Corona) की दूसरी लहर तेज हो गई है और रिकॉर्ड संख्या में मरीज सामने आ रहे हैं। पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण की दर तेजी से बढ़ने के बाद राजधानी इस्लामाबाद तथा अन्य अति-संवेदनशील इलाकों में सोमवार से आंशिक लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक हालात पिछले साल से भी ज्यादा बुरे हैं।