क्या कभी वार्डवासियों को मिल पाएगा सीवर की समस्या से निजात ?

0
255

वार्ड नंबर 9 के अंतर्गत आने वाले नंगला एंक्लेव में सीवर ओवरफ्लो से लोगों का जीना दूभर हो रहा है। काफी लंबे समय से यहां सीवर ओवरफ्लो की समस्या बनी हुई है। शिकायत के बावजूद भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है।

दरअसल, नगर निगम के अंतर्गत आने वाले वार्डों में सीवर ओवरफ्लो की समस्या आम है। वार्ड वासी कई बार इस समस्या को लेकर शिकायत करते हैं परंतु निगम की तरफ से कोई ठोस कार्यवाही नहीं हो पाती है ऐसा ही एक मामला वार्ड नंबर 9 से सामने आया है जहां काफी लंबे समय से सीवर ओवरफ्लो की समस्या बनी हुई है। सीवर ओवरफ्लो से घरों के सामने पानी भरा रहता है जिससे लोगों को अपने घर से निकलने से पहले भी सोचना पड़ता है। आलम यह है कि आए दिन यहां से गुजरने वाले लोग चोटिल हो जाते हैं। बरसात के दिनों में तो हालात बद से बदतर हो जाते हैं।

क्या कभी वार्डवासियों को मिल पाएगा सीवर की समस्या से निजात ?

स्थानीय निवासी जितेंद्र ने बताया कि काफी लंबे समय से यहां सीवर ओवरफ्लो है। पार्षद को कई बार शिकायत दी जा चुकी है परंतु कोई कार्यवाही नहीं होती। यहां सीवर डालने के लिए सड़कों को भी खोदा गया था उसकी भी अभी तक मरम्मत नहीं करवाई गई है। गर्मियों का आगाज हो चुका है वही इस गंदे पानी में मक्खी- मच्छर पनप रहे हैं।

क्या कभी वार्डवासियों को मिल पाएगा सीवर की समस्या से निजात ?

एक तरफ सरकार सफाई का दावा करती है वहीं दूसरी तरफ सीवर ओवरफ्लो से गंदगी फैली रहती है। निगम अधिकारियों से लेकर पार्षद तक इस पर कोई ध्यान नहीं है।


गौरतलब है कि स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत सीवर की समस्या शहर भर को निजात दिलाने के लिए निगमायुक्त यशपाल यादव ने कड़े आदेश दिए थे परंतु जमीनी स्तर पर उन आदेशों पर पलीता लगाया जा रहा है। वार्डों के अंदर से अभी भी सीवर की समस्या समाप्त नहीं हो पाई है।