जनता को जागरूक करने में जुटे फरीदाबाद विधायक स्वयं हो गए कोरोना की जद में

0
218

कोविड-19 कह लीजिए या फिर कोरोना वायरस। भयंकर बीमारी या फिर विश्व की सबसे बड़ी महामारी जिसे ना आप झुठला नहीं सकते हैं और ना ही यह पूरा विश्व। एक ऐसी भयंकर बीमारी जिसने ना सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया पर अपना कब्जा कर लिया।

भले ही इस बीमारी से छुटकारा पाने की दवाई या यूं कहे कि को वैक्सिन आने में लंबा वक्त ले गई। मगर हरियाणा सरकार ने पूरी जद्दोजहद की कि वह अपने प्रदेश वासियों को इस बीमारी से जितना हो सके अलग-थलग रख सके।

जनता को जागरूक करने में जुटे फरीदाबाद विधायक स्वयं हो गए कोरोना की जद में

जितना प्रदेश की सरकार उतना ही पुलिस विभाग या फिर यूं कहें स्वास्थ्य विभाग में जद्दोजहद के साथ प्रदेशवासियों को एक पुनर्जीवन देने में जी जान कोशिश की है। प्रदेश सरकार ने इस महामारी से बचने के लिए जितना जागरूक किया उससे कई ज्यादा अभियान भी चलाए।

इतना ही नहीं पल-पल जनता को इस बात से रूबरू कराते रहे कि बीमारी कितनी भयंकर है। इसके लिए टीकाकरण करवाए गए। वहीं टीकाकरण अभियान के तहत जगह-जगह शिविर लगवाए गए।

जनता को जागरूक करने में जुटे फरीदाबाद विधायक स्वयं हो गए कोरोना की जद में

वहीं कहीं ना कहीं भाजपा नेताओं ने भी पूर्ण कोशिश की कि इस बीमारी से खुद को व खुद के परिवार को और सबसे ज्यादा इस प्रदेशवासियों को जितना हो सके बचा के रखा जा सके।

वहीं प्रदेशवासियों को बचाने के चक्कर में भाजपा नेता भी कोविड-19 की जद में आ गए हैं। जिनमें एक नया नाम अब ओल्ड फरीदाबाद के विधायक नरेंद्र गुप्ता का भी जुड़ आता है।

जनता को जागरूक करने में जुटे फरीदाबाद विधायक स्वयं हो गए कोरोना की जद में

फिर भी बावजूद इसके विधायक ने कोशिश की है कि जितना हो सके लोगों को जागरूक रखा जा सके। वहीं कहीं ना कहीं सवाल भी उठता है कि जब विधायक खुद ही इस बीमारी की जद में आ रहे हैं तो वह जनता को किस तरह जागरूक कर पाएंगे।