हरियाणा के युवाओं के लिए सरकार बनाएगी मुफ्त में पासपोर्ट, बस आपको करना होगा ये काम

0
240

प्रदेश सरकार युवाओं को लगातार खुशियां देने का प्रयास कर रही है। पहले नौकरी में आरक्षण की बात हो या अन्य कदम। अब फिरसे सीएम ने नई ख़ुशी दी है। सरकार ने पासपोर्ट बनाने को लेकर बुधवार को एक अहम घोषणा की है। नए आदेशों के तहत अब पोस्ट ग्रेजुएशन करने वाले हर युवक और युवती का पासपोर्ट कॉलेज या यूनिवर्सिटी में ही बनाया जाएगा, वो भी निशुल्क।

नए फैसले से हर युवा में एक अलग ही खुशी का माहौल है। इस से शिक्षा को भी बढ़ावा मिलेगा। प्रदेश में कॉलेज विद्यार्थियों के निशुल्क पासपोर्ट के लिए अभी जो योजना चलाई जा रही है, उसी योजना के तहत स्नात्कोतर करने वाले हर छात्र का पासपोर्ट तैयार किया जाएगा।

हरियाणा के युवाओं के लिए सरकार बनाएगी मुफ्त में पासपोर्ट, बस आपको करना होगा ये काम

प्रदेश सरकार विद्यार्थियों में ऊर्जा पैदा कर रही है। लगातार उनके लिए काम किये जा रहे हैं। नौकरी से लेकर उनके लिए उठाये गए कदम इसके संकेत हैं। अब चाहे कोई छात्र पासपोर्ट बनाने के लिए आवेदन करे या नहीं, पासपोर्ट बनाना अनिवार्य होगा। कॉलेज में पासपोर्ट बनाने की योजना को हरियाणा सरकार ने कुछ समय पहले ही लॉन्च किया था, लेकिन विद्यार्थियों को इस योजना के बारे में जानकारी नहीं है।

हरियाणा के युवाओं के लिए सरकार बनाएगी मुफ्त में पासपोर्ट, बस आपको करना होगा ये काम

विद्यार्थियों के साथ – साथ गरीबों के लिए भी सरकार तत्परता से कार्य कर रही है। दरअसल,प्रदेश में एक लाख परिवारों की सालाना आय बढ़ाने के लिए एक अप्रैल से अंत्योदय परिवार उत्थान योजना शुरू करने का एलान भी किया है। बहरहाल, सरकार की इस योजना के लागू होने के बाद अब तक 6800 छात्रों के पासपोर्ट बनाए जा चुके हैं।

हरियाणा के युवाओं के लिए सरकार बनाएगी मुफ्त में पासपोर्ट, बस आपको करना होगा ये काम

किसी भी प्रदेश में युवाओं का बोल – बाला सबसे अधिक होता है। प्रदेश सरकार ने पहले नौकरी में आरक्षण और अब पासपोर्ट मुफ्त में देने का ऐलान करके इस वर्ग को अपनी ओर आकर्षित किया है।