Echelon Premier League: टैलेंटेड किड्स और जम्मी इलेवन के बीच हुई कांटे की टक्कर, रोमांचक दौर से गुजरा मैच

0
389

Echelon Premier League में आज एक ही मैच का आयोजन किया गया। मैच का आयोजन टैलेंटेड किड्स और जामी इलेवन के बीच किया गया। जम्मी इलेवन की टीम ने पहले टॉस जीतते हुए पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला लिया।

टैलेंटेड किड्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अपने दस विकेट खोकर 96 रन बनाए। रनों की बात करें तो संदीप ने 21, भगवान ने 17 और लड़की ने 16 रन बनाकर अपनी टीम को उच्चतम स्कोर पर पहुंचाया। विकेट की बात करें तो मोनू ने चार और कृष्णा ने दो विकेट हासिल किए।

Echelon Premier League: टैलेंटेड किड्स और जम्मी इलेवन के बीच हुई कांटे की टक्कर, रोमांचक दौर से गुजरा मैच

अब बारी आयी जम्मी इलेवन की बैटिंग की तो वह पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाए और 10 विकेट खो दिए। दस विकेट खोकर 55 रन ही वह बना पाए। सर्वाधिक रनों की बात करें हर्ष ने 13 और आसूं ने आठ रन बनाए। वहीं विकेट की बात करें तो राजीव ने 4 और दिनेश ने 3 विकेट हासिल की।

Echelon Premier League: टैलेंटेड किड्स और जम्मी इलेवन के बीच हुई कांटे की टक्कर, रोमांचक दौर से गुजरा मैच

टैलेंटेड किड्स ने यह मैच 42 रन से जीत लिया। Echelon मैन ऑफ़ द मैच मोनू को चुना गया जिन्होंने 4 विकेट के साथ 6 रन बनाए। Cornitos बेस्ट कैच ऑफ़ द मैच दिनेश को चुना गया।