फेक कॉल को कहा ना नो नेवर और बन जाओ तुम क्लेवर – फरीदाबाद पुलिस

0
247

ओटीपी व पासवर्ड हमें कभी भी शेयर नहीं करना चाहिए। यह जानने के बाद भी अब आए दिन सुनते व पड़ते हैं कि किसी ना किसी व्यक्ति के साथ बैंक से लाखों रुपए का धोखाधड़ी हो गई है। लेकिन उसके बारे में उस व्यक्ति को भी पता नहीं होता है कि उसके खाते से लाखों रुपए चंद मिनटों में निकल जाते हैं।

फरीदाबाद पुलिस के द्वारा भी समय-समय पर इस को लेकर लोगों को जागरूक किया जाता है। इसके अलावा उनके द्वारा सोशल मीडिया के जरिए भी लोगों को किसी ना किसी रूप में जागरूक करके बताया जाता है कि वह किसी भी व्यक्ति से अपना ओटीपी व पिन नंबर कभी भी शेयर ना करें।

फेक कॉल को कहा ना नो नेवर और बन जाओ तुम क्लेवर - फरीदाबाद पुलिस

इसके अलावा उनके फोन पर अगर कोई लिंग का आता है। उस लिंक को भी वह किसी भी रूप में इस्तेमाल नहीं करें। लेकिन उसके बावजूद भी लोग अपना ओटीपी और पिन नंबर शेयर कर देते हैं। जिसकी वजह से उनको लाखों रुपए का चूना लग जाता है।

शुक्रवार को पीपल पुलिस फरीदाबाद पुलिस के द्वारा ट्विटर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया है। कि OTP, PIN या कोई अन्य बैंकिंग डिटेल किसी से share ना करें। या फ़्रॉड कॉलर हैं, आपका खाता साफ़ कर देंगे। इस मैसेज के साथ उनके द्वारा एक वीडियो भी अपलोड की गई है।

फेक कॉल को कहा ना नो नेवर और बन जाओ तुम क्लेवर - फरीदाबाद पुलिस

जो कि एक बैंक के द्वारा उनके कस्टमर को जागरूक करने के लिए बनाई गई है। उस वीडियो में एक व्यक्ति किसी होटल में चाय पीने के लिए पहुंचता है। तभी उस व्यक्ति के पास अपने किसी परिजन का फ़ोन आता है और वह उससे बात कर रहा होता है कि उसने घर के लिए सब्जियां खरीद ली है और साथ ही यह भी बता रहा होता है कि जो दवाइयां उन्होंने मंगवाई थी वह कोई चंदू नाम का लड़का उनको घर पर ही दे जाएगा।

फेक कॉल को कहा ना नो नेवर और बन जाओ तुम क्लेवर - फरीदाबाद पुलिस

लेकिन वह व्यक्ति फ़ोन पर जो दूसरा व्यक्ति होता है उसको यह भी जानकारी दे रहा होता है कि उन दवाइयों को लेने से पहले उन दवाइयों की एक्सपायरी डेट को जरूर चेक कर ले और तभी उन दवाइयों को ले। इसी दौरान उस व्यक्ति के पास एक और दूसरी कॉल वेटिंग में आ रही होती है। तो वह अपनी पहली कॉल को काट देता है और दूसरी कॉल पर बात करने लगता है।

दूसरी कॉल वाला व्यक्ति उसको बोलता है कि पॉलिसी मेच्योरिटी वाला अमाउंट देना है। हां वह तो था ही उसी दौरान जिस व्यक्ति का फोन आया था वह कस्टमर से ओटीपी मांगता है। तो वह व्यक्ति अपने फोन में और ओटीपी का मैसेज ढूंढने लगता है।

फेक कॉल को कहा ना नो नेवर और बन जाओ तुम क्लेवर - फरीदाबाद पुलिस

इस दौरान जिस व्यक्ति ने ओटीपी के लिए फोन किया था उस व्यक्ति के द्वारा बार-बार कहा जा रहा है कि सर ओटीपी दीजिए, ओटीपी जी दीजिए कस्टमर ने बोला कि मुझे ओटीपी भी मिल गया है। आप लिखो इसी दौरान होटल में मौजूद वेटर मैं उसका फोन छीन कर कॉल को कट कर दिया और एक छोटे से गाने के जरिए उसको समझाया कि सर हेल्थ के लिए इतनी सावधानी और वेल्थ के लिए कुछ भी नहीं।

फ्रॉड कॉल है सर। ओटीपी पूछे, पिन नंबर पूछे सीवीवी, पासवर्ड व्हाट एवर पूछे जब आए कोई ऐसा कॉल तो कभी ना करना फेवर अरे फिर क्या करें से ना नो नेवर बन जाओ तुम कलेवर। फेक कॉल से बचे सदा यह ध्यान रहे फॉरएवर। कभी भी अपनी कार्ड डिटेल, ओटीपी , पिन नंबर , पासवर्ड व सीवीवी नंबर किसी के साथ शेयर ना करें। फेक कॉल से सतर्क रहें। जो सतर्क वही सुरक्षित।

यह मैसेज वीडियो के जरिए पीपल पुलिस फरीदाबाद पुलिस ने लोगों को ट्विटर के माध्यम से ट्वीट करके वीडियो जागरूक कर रहे हैं। इस ट्वीट को 14 लोगों ने रिट्वीट किया है। वही 29 लोगों द्वारा इस को लाइक किया गया है। वैसे तो समय-समय पर लोगों को इस बारे में जागरूक करती रहती है। लेकिन यह एक वीडियो ऐसी है जो कि बैंक के द्वारा उनके कस्टमर को जागरूक करने के लिए बनाई गई है और इसी वीडियो के लोगों को जागरूक कर रही है।