ऐसी बहुत सी आदते हैं जो हमें सफर के दौरान लगी हुई हैं। गाने सुनना हो या फिर चार्जिंग लगाना। अब इस आदत को रेल में सफर करते हुए बदलना होगा। दरअसल, भारतीय रेलवे ने अपने नियमों में एक बड़ा बदलाव किया है। अब यात्री रात के समय में अपना मोबाइल फोन या लैपटॉप ट्रेन में चार्ज नहीं कर सकेंगे। भारतीय रेलवे के इस बड़े फैसले से हजारों यात्री प्रभावित होंगे।
रेलवे ने ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए यह कदम उठाया है। रेलवे ने ये फैसला ट्रेन में आग लगने की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए लिया है, ताकि किसी अनहोनी से बचा जा सके।
रेलवे ने रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक मोबाइल, लैपटाप या किसी तरह के इलेक्ट्रोनिक उपकरण को चार्ज करने पर रोक लगा दी है। रेलवे ने यह बड़ा फैसला यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ही लिया है। इस फैसले के तहत रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक चार्जिंग प्वाइंट स्विच ऑफ रहेंगे और इस दौरान यात्री उनका इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे।
ऐसा करने वाले यात्रियों पर जुर्माना लगाया जाएगा। इसी महीने 13 मार्च को दिल्ली-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस में आग लग गई थी। यह आग एक कोच से शुरू हुई और देखते ही देखते 7 कोच तक फैल गई। अच्छी बात ये रही कि आग की वजह से किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा और सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया, लेकिन इस घटना ने रेलवे को चौकन्ना कर दिया है, जिसके बाद अब रेलवे सख्ती बरत रहा है।
अनहोनी घटनाओं से बचने के लिए रेलवे लगातार एहतियात बरत रहा है। इस फैसले की पैरवी सभी को करनी चाहिए। इससे पहले रेलवे आग की घटना रोकने के लिए ट्रेनों की पेंट्रीकार में से गैस सिलेंडर के प्रयोग पर रोक लगा चुका है