ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करना अब वाहन चालकों को महंगा साबित होने वाला है। वाहन चालक अब ट्रैफिक नियमों का पालन करने को मजबूर हो जाएंगे क्योंकि सरकार द्वारा ऑटोमेटिक चालान काटने की तकनीक जारी की जा रही है।
अब कोई सिफारिश या दलील नहीं चलेगी। नियमों का उल्लंघन करने वालों का सीधा चालान काट दिया जाएगा और जुर्माने की राशि बैंक खाते से अपने आप ही कट जाएगी। ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट अभी इसके लिए सॉफ्टवेयर बनाने में जुटा हुआ है। जल्द ही यह कार्य पूर्ण किया जाएगा।
ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर ऑटोमैटिक चालान कटने व जुर्माना राशि बैंक से कटने का सिस्टम अभी तक विदेशों में ही है। लेकिन अब हरियाणा देश का पहला राज्य होगा जहां यह सिस्टम लागू होगा। इसके लिए गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन को पहले ही पूरे देश में ऑनलाइन किया का चुका है।
ट्रैफिक नियमों को तोड़ना अब वहां चालकों को भारी पड़ेगा। वाहन चालक अपनी मनमानी नहीं के पाएंगे। यह सिस्टम लागू होने के पश्चात ओवरस्पीड व ओवरलोडिंग, ड्रंक एंड ड्राइव आदि कर वाहन चालकों को मुसीबत में डाल सकता है।
ऑनलाइन चालान काटे जाने की इस तकनीक में नए सॉफ्टवेयर में सभी वाहन मालिकों के बैंक अकाउंट भी कनेक्ट किए जाएंगे। गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन के दौरान पैन कार्ड व आधार कार्ड नंबर पहले से ही जमा होने के कारण यह कार्य बिल्कुल मुश्किल भी नहीं है। क्योंकि बैंक खातों को आधार से पहले ही जोड़ा हुए है।इसी प्रकार अब ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले चालान की जुर्माना राशि बैंक खातों से ही ऑटो डेबिट हो जाएगी।
हरियाणा राज्य के सभी नेशनल व स्टेट हाईवे को सीसीटीवी कैमरों से कवर किया जाएगा तथा शहरों एवं कस्बों में भी मुख्य मार्गों पर कैमरे लगेंगे। पहले चरण में नेशनल हाईवे के कैमरों में ओवर स्पीड द्वारा ट्रैफिक नियमों के उलंघन का पूरा डाटा फीड होगा। यदि गाड़ी ओवरस्पीड है तो उसका ऑनलाइन चालान कट चालान की राशि ऑटो डेबिट हो जाएगी। ये दोनों मैसेज वाहन चालक के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर पहुंच जाएंगे।
इस पूरी प्रक्रिया में यदि किसी वाहन चालक का चालान गलत कट जाता है तो उसे अपील करने का भी अधिकार दिया गया है। अपील करने के बाद चालान के गलत साबित होने पर काटी गई जुर्माने की राशि को ओटोमेटिक तरीके से ही बैंक अकाउंट में वापस जमा करा दिया जाएगा।पारदर्शिता के लिए ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट में ऑपरेशन शुद्धिकरण चलेगा।
डी टी ओ की नियुक्ति के बाद चालान अधिक बड़े व जुर्माने भी तीन गुना अधिक काटे वसूल किए गए।करीब पांच महीनों में 25 हजार के करीब चालन हुए तथा 72 करोड़ रुपए से अधिक का जुर्माना वसूला गया ।
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…
भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…