मार पीटाई के बाद 2 लाख रूपये लेकर फरार हुए आरोपी, पुलिस ने दर्ज किया केस

0
227

अगर हम कभी भी कोई लाइन काम करते है तो उसमें नेट की वजह से काम में देरी हो जाती है। जोकि एक आम समस्या है। लेकिन उसमें किसी भी दुकानदार व कंप्यूटर ऑपरेटर की कोई गलती नहीं होती है।

उसके बावजूद भी फरीदाबाद में एक मामला ऐसा सामने आया है कि काम नहीं होने की वजह से दुकानदार के साथ मार पिटाई की व उसके दो लाख रूपये लेकर फरार हो गए। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मार पीटाई के बाद 2 लाख रूपये लेकर फरार हुए आरोपी, पुलिस ने दर्ज किया केस


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांव जुन्हैड़ा के रहने वाले गणेश ने बताया कि उन्होंने अपने घर में ही सीएससी काॅमन सर्विस सेंटर व कंप्यूटर सर्विस प्वांट का काम करता हूं। जोकि मेरा काम जनता को पेंशन देना और अन्य सरकारी काम करता हूं।

मार पीटाई के बाद 2 लाख रूपये लेकर फरार हुए आरोपी, पुलिस ने दर्ज किया केस

31 मार्च को वह अपने घर पर काम कर रहा था। एक व्यक्ति जिसका नाम हरिचन्द मेरे घर पर रात को करीब 9 बजे काम कराने के बहाने आया। लेकिन ज्यादा समय होने की वजह से उसने कहा कि वह सुबह अकर अपना काम करवा ले। इसी बात को लेकर उसने गाली गलौच करना शुरू कर दिया और कहने लगा कि मेरा काम अभी ही करेगा।

मार पीटाई के बाद 2 लाख रूपये लेकर फरार हुए आरोपी, पुलिस ने दर्ज किया केस

कुछ समय के बाद वह अपने साथ कुछ लड़कों को लाठी व रोड के साथ लेकर आ गया। उन लड़कों के द्वारा उस पर व उसके भाई कृष्ण पर हमला कर दिया। उनके साथ मारपीटाई करने के बाद वह उनके पास रखे हुए 2 लाख रूपये लेकर फरार हो गए।

जिन लड़को ने उन पर हमला किया वह जितेन्द्र, पवन, भोला, संदीप व विजेन्द्र आदि अन्य लोग थे। पुलिस ने करीब 5 लोगों के खिलाफ मार पिटाई व चोरी का मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।