Echelon प्रीमियर लीग में बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ों के बीच में रही कड़ी टक्कर

0
270

Echelon इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी का 34वॉ मैच KL मेहता स्कूल और बल्लभगढ टाइटंस के बीच खेला गया। KL मेहता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी को चुना। बल्लभगढ टाइटंस ने बल्लेबाज़ी करते हुए अपने दस विकेट खो दिए और 68 रन बनाए।

सर्वाधिक रन की बात करें तो रोहित ने 16 रन और नूर ने 14 रन बनाए। वहीं गेंदबाज़ी की बात करें तो धीरज ने पाँच विकेट और दुष्यंत ने तीन विकेट हासिल किए। KL मेहता स्कूल ने जब बल्लेबाज़ी की तो उन्होंने दस विकेट खोकर तीस रन ही बना पाए। सर्वाधिक रन की बात करें तो कोई भी खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाया।

Echelon प्रीमियर लीग में बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ों के बीच में रही कड़ी टक्कर

वहीं विकेट की बात करें तो नितिन ने तीन, सोहेल ने दो, और रोहित ने दो विकेट हासिल किए। वहीं बल्लभगढ टाइटंस ने यह मैच 38 रन से जीत लिया।
Echelon मैन ऑफ़ द मैच धीरज को चुना गया जिन्होंने पाँच विकेट लिए।
Cornitos बेस्ट कैच ऑफ़ द मैच साकेत को मिला।

Echelon प्रीमियर लीग में बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ों के बीच में रही कड़ी टक्कर


दिन का दूसरा मैच JBMR और जय दादा भूमियाँ के बीच खेला गया। JBMR की टीम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाज़ी को चुना। जय दादा भूमियाँ की टीम ने बल्लेबाज़ी करते हुए 115 रन बनाए और अपने 10 विकेट गंवा दिए। सर्वाधिक रनों की बात करें तो रोहित ने 37 रन और सोनू ने 27 रन बनाए। वहीं विकेट की बात करें तो सोनू ने तीन और रोहित ने दो विकेट झटके।

Echelon प्रीमियर लीग में बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ों के बीच में रही कड़ी टक्कर

JBMR की टीम ने 82 बनाए और अपने छह विकेट गंवा दिए। रनों की बात करें तो सन्नी ने 16, पवन ने 13 रन बनाकर अपनी टीम के खाते में जोड़े। विकेट की बात करें तो विनीत ने दो विकेट झटके। जय दादा भूमियाँ टीम ने यह मैच 33 रन से जीत लिया।


Echelon मैन ऑफ़ द मैच सोनू को चुना गया जिसने तीन विकेट के साथ 27 रन बनाए।


Cornitos बेस्ट सिक्स ऑफ़ द मैच रोहित को चुना गया।

आज का तीसरा मैच स्ट्राइकर्स इलेवन और फ्रेंड्स क्लब के बीच खेला गया। टॉस की बात करें तो फ्रेंड्स क्लब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला लिया। स्ट्राइकर्स इलेवन ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 135 रन पर आठ विकेट खोकर पारी समाप्त की। वन्स ने 38 रन बनाए और वही सिराज ने 24 रन बनाए। विकेट की बात करें तो वन्स ने तीन विकेट लिए और प्रयासु ने दो विकेट हासिल किए।


बात करें फ्रेंड्स क्लब की बैटिंग की तो उन्होंने अपने दस विकेट खोकर 61 रन बनाएँ। टिंकु ने 23 रन और सूरज ने 9 रन बनाए। वहीं गेंदबाज़ी की बात करें तो कुलदीप ने तीन विकेट लिए और सचिन ने 2। स्ट्राइकर्स इलेवन ने यह मैच 74 रन से जीत लिया। Echelon मैन ऑफ़ द मैच वन्स को चुना गया जिन्होंने तीन विकेट के साथ 38 रन बनाए।


Cornitos बेस्ट कैच ऑफ़ द मैच फ्रेंड्स क्लब से उमेश को चुना गया।