श्रम-रोजगार राज्यमंत्री ने की देवी भवन गौशाला की मदद, दी इतनी राशि

0
216

हरियाणा के पुरातत्व-संग्रहालय एवं श्रम-रोजगार राज्यमंत्री श्री अनूप धानक ने देवीभवन गौशाला में चारा मशीन के लिए 2 लाख 51 हजार की सहायता राशि दी है। इसके साथ ही उन्होंने मोक्षआश्रम में सोलर पैनल तथा बुजुर्गों के लिए ऑक्सीजन मशीन देने की घोषणा की।

शनिवार को सामाजिक-धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल होकर उन्होंने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का जन्मदिन मनाया और उनकी लंबी आयु की कामना की। देवीभवन गौशाला में पहुंचे राज्यमंत्री श्री धानक ने गायों को गुड़ व दलिया खिलाकर गौसेवा की और मंदिर में पूजा अर्चना की।

श्रम-रोजगार राज्यमंत्री ने की देवी भवन गौशाला की मदद, दी इतनी राशि

इसके बाद राज्य मंत्री कैमरी रोड स्थित मोक्ष आश्रम में पहुंचे और वहां पर फल आदि वितरित किए। राज्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला जननायक ताऊ देवीलाल के पदचिन्हों पर चलते हुए जनसेवा कर रहे हैं। प्रदेश की जनता श्री दुष्यंत चौटाला में ताऊ देवीलाल का रूप देखती है