हरियाणा में प्राइवेट से ज्यादा सुविधाएं मिलेंगी सरकारी स्कूल में, होगी इंग्लिश मीडियम से पढ़ाई

0
355

हरियाणा में शिक्षा को लेकर सरकार तत्परता से कार्य कर रही है। प्रदेश में सरकारी स्कूलों की तस्वीर लगातार बदल रही है। दाखिले भी ज़्यादा हो रहे हैं। अच्छे स्तर पर शिक्षा मिल रही है। नए खुले 136 राजकीय माडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों और 1418 राजकीय माडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालयों में दाखिले शुरू हो गए हैं। 10 अप्रैल तक आवेदन जमा किए जा सकेंगे।

प्रदेश सरकार ऐसा काम करने जा रही है कि कहना मुश्किल हो जाएगा कि यह सरकारी स्कूल है या फिर प्राइवेट। इस संबंध में सभी जिला और खंड शिक्षा अधिकारियों, जिला मौलिक एवं खंड मौलिक शिक्षा अधिकारियों और जिला परियोजना समन्वयकों को आदेश जारी कर दिए हैं।

हरियाणा में प्राइवेट से ज्यादा सुविधाएं मिलेंगी सरकारी स्कूल में, होगी इंग्लिश मीडियम से पढ़ाई

किसी भी प्रदेश के लिए शिक्षा में बेहतरी करना पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। अब किसी भी बच्चे को दस्तावेज के अभाव में दाखिले से मना नहीं किया जाएगा। बच्चे को अस्थाई दाखिला देकर 30 दिन का समय दिया जाएगा। यदि आरक्षित सीटें खाली रह जाती हैं तो इन सीटों को सामान्य श्रेणी से भरा जाएगा।

हरियाणा में प्राइवेट से ज्यादा सुविधाएं मिलेंगी सरकारी स्कूल में, होगी इंग्लिश मीडियम से पढ़ाई

प्रदेश में शिक्षा को सुधारने के प्रयास लगातार किये जा रहे हैं। सरकारी स्कूलों की हालत बदली जा रही है। सीबीएसई से मान्यता प्राप्त सभी माडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा दी जाएगी। इसके लिए प्रत्येक स्कूल में पहली से नौंवी के लिए अंग्रेजी माध्यम का एक सेक्शन शुरू किया जाएगा। पहली से पांचवीं तक अधिकतम 30, छठी से आठवीं तक 35 और नौवीं व 11वीं के लिए 40 सीटे उपलब्ध कराई जाएंगी।

हरियाणा में प्राइवेट से ज्यादा सुविधाएं मिलेंगी सरकारी स्कूल में, होगी इंग्लिश मीडियम से पढ़ाई

अब प्रदेश के सरकारी स्कूल भी किसी से कम नहीं रहेंगे। सरकारी स्कूलों की छवि लगातार बदल रही है। प्रदेश सरकार शिक्षा क्षेत्र में अच्छे कदम उठा रही है।