देश के लिए पंजाब राज्य खास महत्व रखता है। यहां की राजनीती भी बहुत विशेष मानी जाती है। लेकिन इस समय इस राज्य की सियासत में सबकुछ चंगा नहीं चल रहा है। सिद्धू ने एक ट्वीट में संकेत दिया है कि पंजाब की राजनीति में सब कुछ ठीक नहीं है। कुछ दिनों पहले पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने पूर्व सहयोगी, नवजोत सिंह सिद्धू से कैबिनेट में मुलाकात की।
राजनीति का बड़ा खिलाड़ी सिद्धू को कहा जाता है लेकिन वे काफी समय से शांत हैं। सिद्धू और कैप्टन की मुलाकात के बाद, यह अनुमान लगाया गया था कि दोनों के बीच संबंध में सुधार हुआ है, लेकिन सिद्धू ने सोशल मीडिया पर कुछ ट्वीट किया और संकेत दिया कि पंजाब में सब ठीक नहीं है।
एक समय था जब मंत्र काम करते थे , उसके बाद एक समय आया जिसमें तंत्र काम करते थे , फिर समय आया जिसमें यंत्र काम करते थे । आज के समय में षड्यंत्र काम करते हैं ।।
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) March 31, 2021
किसान आंदोलन में सबसे अहम भूमिका पंजाब की है। सिद्धू इस आंदोलन में भी कम दिखाई दिए हैं। अब सिद्धू ने ट्वीट किया ‘अर्जुन, भीम, युधिष्ठिर सारे समा गए इतिहास में पर शकुनि के “ पासे “ अब भी हैं सियासी लोगों के हाथ में दांव खेला है पंजाब में। एक और ट्वीट किया ‘एक समय था जब मंत्र काम करते थे , उसके बाद एक समय आया जिसमें तंत्र काम करते थे , फिर समय आया जिसमें यंत्र काम करते थे । आज के समय में षड्यंत्र काम करते हैं।
इन ट्वीट से सभी कयास लगा रहे हैं कि पंजाब की सियासत में सबकुछ नार्मल नहीं है। सबकुछ अच्छे से नहीं चल रहा है। कांग्रेस लगातार सिद्धू से बात कर रही है और वह सिंधु को साथ लेने की कोशिश में है। सिद्धू के आने से पंजाब में कांग्रेस मजबूत होगी, उन्हें एक मजबूत आलोचक के रूप में भी देखा जाता है। कांग्रेस दोनों के बीच की नाराजगी को दूर करने की कोशिश कर रही है।
पंजाब में लंबे समय से इन दोनों दिग्गजों के बीच खटास चल रही है। कांग्रेस कोई खतरा नहीं लेना चाहती है। दोनों की सुलह करवाने की सभी कवायदें वो पूरी कर रही है।