भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर खेड़ी मंडल द्वारा कार्यक्रम आयोजित, वरिष्ठ उपमहापौर ने कार्यकर्ताओं को किया संबोधित

0
201

भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर खेड़ी मड़ल अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र नागर द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नगर निगम के वरिष्ठ उपमहापौर देवेन्द्र चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इसके अलावा भाजपा जिला उपाध्यक्ष अनिल नागर,पूर्व मंडल अध्यक्ष एवं सीएम विड़ो सदस्य(विशिष्ट नागरिक) मनोज वशिष्ठ,खेड़़ी मड़ल अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र नागर,जिला सचिव रविन्द्र त्यागी,सरपंच सुधीर नागर,सरपंच दयाचन्द,राकेश नर्वत खेड़ी भी मुख्य रूप से उपस्थित थे।

कार्यक्रम के प्रारंभ में देवेन्द्र चौधरी व उपस्थित अन्य लोगों ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर श्रृद्वासुमन अर्पित कर उन्हें श्रृद्वांजलि दी। इस अवसर पर देवेन्द्र चौधरी ने कहा कि आज का दिन पार्टी के साथ साथ देश के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है क्योकि आज के दिन एक ऐसी पार्टी का उदय हुआ जिसने देश को सर्वोपरि रखा और देश के हितो के साथ कभी खिलवाड़ नहीं होने दिया।

भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर खेड़ी मंडल द्वारा कार्यक्रम आयोजित, वरिष्ठ उपमहापौर ने कार्यकर्ताओं को किया संबोधित

उन्होनें कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी द्वारा भारतीय जनता पार्टी की स्थापना सन 1980 में की गई थी और उनका यह सपना था कि जनता को एक भयमुक्त और साफ सुथरा शासन मिल सके ताकि जनता सूकून से रहे और देश का हर व्यक्ति खुशहाल हो। उन्होने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कल्याणकारी योजनाओं और नीतियों का अनुसरण करते हुए माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस देश को महाशक्ति बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे है।

उन्होनें कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शेर और देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिस दिन से देश की बागडोर संभाली है उस दिन से देश में गरीब और अमीर की खाई खत्म हुई है।

भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर खेड़ी मंडल द्वारा कार्यक्रम आयोजित, वरिष्ठ उपमहापौर ने कार्यकर्ताओं को किया संबोधित

इस मौके पर मनोज वशिष्ठ,रविन्द्र त्यागी और ज्ञानेन्द्र नागर ने कहा कि केन्द्रीय राज्यमंत्री चौ.कृष्णपाल गुर्जर व उनके सुपुत्र देवेन्द्र चौधरी माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों को जन जन तब पहुंचाने में दिन रात लगे हुए है और भाजपा के सदस्यत अभियान में लाखों लोगों को भाजपा से जोडक़र उन्होनें एक मिसाल कायम की थी। एक अवसर पर अमरपाल नागर,प्रवीण नागर मड़ल सचिव,दयाराम नागर,राकेश नर्वत खेड़ी,जीतू नर्वत,प्रदीप सेठी,अजय गुप्ता व अमित मिश्रा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।