सीवर की समस्या से परेशान है इस कॉलोनी के लोग,घर छोड़कर जाने को है मजबूर

0
271

नगर निगम के अंतर्गत आने वाले वार्ड नंबर 5 के स्थानीय निवासी सीवर की समस्या से परेशान होकर अपना घर बेचने के लिए मजबूर है। पर्वतीय कॉलोनी के गली नंबर 75 से 79 तक सीवर की समस्या बनी हुई है। सीवर ओवरफ्लो होने के कारण गलियों के अंदर पानी भरा हुआ है। गलियों के अंदर पानी भरा रहने से लोगों का आवागमन भी प्रभावित हो रहा है।


दरअसल, पर्वतीय कॉलोनी के अंतर्गत आने वाले कुछ गलियों में पिछले कुछ समय से सीवर ओवरफ्लो की समस्या बनी हुई है। इस समस्या को लेकर स्थानीय निवासियों ने कई बार नगर निगम जाकर प्रदर्शन भी किया व निगमायुक्त यशपाल यादव व पार्षद ललिता यादव को भी शिकायत की परंतु कोई ठोस कार्यवाही नहीं हो पाती है।

सीवर की समस्या से परेशान है इस कॉलोनी के लोग,घर छोड़कर जाने को है मजबूर

ज्ञात रहे कि पिछले कुछ समय से इस समस्या को लेकर कई बार मुख्यमंत्री को भी ट्वीट किया जा चुका है परंतु नगर निगम इस समस्या के समाधान के नाम पर खानापूर्ति करता है। शिकायत के तुरंत बाद अधिकारी हरकत में तो आते हैं और वहां से पानी हटवा देते हैं परंतु फिर कुछ दिनों बाद स्थिति जस की तस बन जाती है।

आलम यह है कि आए दिन यहां से गुजरने वाला कोई ना कोई व्यक्ति चोटिल होता रहता है। पिछले दिन एक 8 वर्षीय बच्ची यहां गिरकर चोटिल हो गई।

सीवर की समस्या से परेशान है इस कॉलोनी के लोग,घर छोड़कर जाने को है मजबूर

आपको बता दें कि फरवरी माह में जब इस समस्या को लेकर सीएम को ट्वीट किया गया था तब अधिकारियों ने बताया कि यहां 43 लाख रुपए की लागत से सीवर लाइन डाली जाएगी परंतु अभी तक कोई कार्यवाही शुरू नहीं हो पाई है।


वही इस विषय में नगर निगम एक्सईएन ओपी कर्दम का कहना है नगर निगम को यहां सीवर लाइन डालनी है। सीवर लाइन डालने से पहले यहां पानी को साफ किया जाना है परंतु यहां के लोग पानी को साफ करने में बाधा उत्पन्न कर रहे।