दोस्तो में रोब जमाने के लिए किसी अनजान व्यक्ति से ख़रीद लिया देसी कट्टा

0
449

फरीदाबाद: शहर में अवैध हथियार रखने वाले अपराधियों को सलाखों के पिछे भेजने के लिए पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह ने सभी क्राइम ब्रांच को आदेश जारी किए हुए है जिसके तहत क्राइम ब्रांच सेन्ट्रल ने नाजायज असला रखने वाले एक आरोपी को देसी कट्टा सहित दबोचा है।

क्राइम ब्रांच टीम ने बताया कि आरोपी की पहचान आकाश निवासी शोकना हाथरस उत्तर प्रदेश हाल निवासी राजीव कॉलोनी सेक्टर-56 फरीदाबाद के रुप में हुई है।

दोस्तो में रोब जमाने के लिए किसी अनजान व्यक्ति से ख़रीद लिया देसी कट्टा

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह मजदूरी का काम करता है। आरोपी अपने शौक के लिए व दोस्तो में रोब जमाने के लिए किसी अनजान व्यक्ति से देसी कट्टा खरीद कर लाया था।

क्राइम ब्रांच टीम ने बताया कि आरोपी को थाना सैन्ट्रल फरीदाबाद के एरिया से गिरफ्तार कर अवैध हथियार कि धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

दोस्तो में रोब जमाने के लिए किसी अनजान व्यक्ति से ख़रीद लिया देसी कट्टा

तलाशी के दौरान आरोपी से मौका पर एक देसी कट्टा बरामद कर ली गई है।

आरोपी को आज पुलिस टीम ने न्यायालय में पेश कर कारागृह भेजा गया है।