Biology Exams Tips: बायोलॉजी में ऐसे लाएं अच्छे मार्क्स, जानिए एक्सपर्ट TIPS

0
385

हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने 12वीं कक्षा की डेटशीट जारी कर दी है जिसमें बायोलॉजी की परीक्षा मई में आयोजित की जाएगी। बायोलॉजी के टॉपिक्स को लेकर विद्यार्थी काफी परेशान है। बायोलॉजी के पेपर की तैयारियों में जुटे छात्र छात्राओं के लिए गवर्नमेंट गर्ल्स मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की बायोलॉजी की लेक्चरर प्रीति शर्मा ने बायोलॉजी में अच्छे अंक कैसे प्राप्त किए जाएं के बारे में कुछ टिप्स सांझा की है जो विद्यार्थियों के लिए काफी लाभकारी सिद्ध हो सकता है।

बायोलॉजी की लेक्चरर प्रीति बताती हैं कि बोर्ड ने बायोलॉजी में काफी ज्यादा सिलेबस को कम नहीं किया है। ‌ चैप्टर्स में से कुछ टॉपिक को हटाया गया है। जो बच्चे बायोलॉजी की तैयारी कर रहे हैं वह चैप्टर्स पर विशेष ध्यान दे व टॉपिक्स का बारीकी से अध्ययन करें।

Biology Exams Tips: बायोलॉजी में ऐसे लाएं अच्छे मार्क्स, जानिए एक्सपर्ट TIPS

उन्होंने बताया कि इस बार बोर्ड ने परीक्षा का पैटर्न भी बदला है। बायोलॉजी के पेपर में सब्जेक्टिव तथा ऑब्जेक्टिव दोनों प्रकार के प्रश्न आएंगे। ‌ विद्यार्थी ऑब्जेक्टिव पर विशेष ध्यान दें। यदि वह ऑब्जेक्टिव प्रश्नों में अच्छे अंक ले लेता है तो वह परीक्षा में अच्छे मार्क्स प्राप्त कर पाएगा।


जो चैप्टर्स ज्यादा मार्क्स के हैं उनका विशेष ध्यान रखा जाए। ज्यादा मार्क्स वाले चैप्टर से कुछ भी ना छोड़ा जाए। इन चैप्टर्स का बारीकी से अध्ययन किया जाए।

Biology Exams Tips: बायोलॉजी में ऐसे लाएं अच्छे मार्क्स, जानिए एक्सपर्ट TIPS

डायग्राम का विशेष ध्यान रखें
प्रीति शर्मा बताती हैं कि बायोलॉजी में डायग्राम का विशेष महत्व होता है। यदि विद्यार्थी किसी प्रश्न को सॉल्व कर रहे हैं और उसमें डायग्राम है तो डायग्राम को साफ-सुथरे तरीके से बनाएं। ऐसे प्रश्नों में चोरी से ज्यादा डायग्राम का महत्व होता है।


इनका रखें ध्यान
– डायग्राम साफ-सुथरा हो, लेवलिंग सही हो।
– – कलर स्केच का प्रयोग कर सकते हैं।
– टू द प्वाइंट उत्तर लिखें, भूमिका न बांधें।
– – अंतर प्रस्तुत करते वक्त कम से कम तीन बिंदु लिखें।