नाजायज हथियार रखने वाले एक आरोपी को क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 ने दबोचा, एक देसी कट्टा बरामद, भेजा जेल।

0
321

फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त श्रीमान ओ पी सिहं के द्वारा शहर में अवैध हथियार रखने वाले अपराधियों कि धर पकड़ व अपराध पर अंकुश लगाने के निर्देश पर कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 टीम ने गुप्त सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए थाना पल्ला के एरिया से गिरफ्तार किया है।

आरोपी की पहचान जगबीर निवासी पंचशील कॉलोनी बसंतपुर फरीदाबाद के रुप में हुई है।

नाजायज हथियार रखने वाले एक आरोपी को क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 ने दबोचा, एक देसी कट्टा बरामद, भेजा जेल।

उपरोक्त आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह नशा करने का आदि है, आरोपी अपने दोस्तो में हवाबाजी व रोब जमाने के लिए उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से 12000/- रुपये में खरीद कर लेकर आया था।

उपरोक्त आरोपी के खिलाफ थाना पल्ला में अवैध हथियार कि धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को आज पेश अदालत कर जेल भेजा गया है।