क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 ने अवैध नशे के दो तस्करों को दबोचा

0
189

फरीदाबादः- शहर में अवैध नशा तस्करी के चल रहे धंधे के खिलाफ अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजने के लिए पुलिस आयुक्त श्री ओपी सिंह ने सभी क्राइम ब्रांच, थाना एवं पुलिस चौकीयों को आदेश जारी किए हुए हैं,

जिसके तहत क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 ने नाजायज गांजा पत्ती तस्करी करने वाले दो आरोपियो को अलग अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है।

क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 ने अवैध नशे के दो तस्करों को दबोचा

क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपियों की पहचान अशोक कुमार निवासी गांव प्याला फरीदाबाद एवं सोनू निवासी नौझील मथुरा उत्तर प्रदेश के रुप में की है।

पूछताछ में आरोपियो ने बताया कि वे किसी अनजान व्यक्ति से गांजा पत्ती खरीद कर लाये थे।

क्राइम ब्रांच टीम ने बताया कि आरोपी अशोक को सेक्टर-58 के एरिया से गांजा पत्ती सहित तथा आरोपी सोनू को खेडी पुल एरिया से गिरफ्तार किया है।

क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 ने अवैध नशे के दो तस्करों को दबोचा

तलाशी के दौरान आरोपी अशोक से 763 ग्राम व आरोपी सोनू से 572 ग्राम गांजा पत्ती बरामद होने पर आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर-58 में व थाना खेडी पुल में नशा निरोधक अधिनियम की धारा के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

आरोपियो को आज पुलिस टीम ने अदालत में पेश किया जहां से आरोपियो को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।