Echelon Premier League: आज हुए तीन मैच, खिलाड़ियों की धमाकेदार पारी ने मैच बनाया रोमांचक

0
279

Echelon institute of technology Echelon premier league (EPL) में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का 16वाँ दिन भी बड़े रोमांचक दौर से गुज़रा। आज के दिन 3 मैच हुए जो कि बहुत ही मज़ेदार और दर्शकों को बड़े ही रोमांचित कर देने वाले थे।

पहला मैच है आइडियल पब्लिक स्कूल और ब्लू एंजल्स ग्लोबल स्कूल के बीच हुआ। टॉस आइडियल पब्लिक स्कूल ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का चुनाव किया। एंजेल्स क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 2 विकेट खोकर से 96 रन बनाए।

Echelon Premier League: आज हुए तीन मैच, खिलाड़ियों की धमाकेदार पारी ने मैच बनाया रोमांचक

वहीं आइडियल पब्लिक स्कूल की बात करें तो उन्होंने 10 विकेट खोकर 90 रन ही बना पाए। मैन ऑफ द मैच विवेक टूक रहे वही कोर्निटॉस बेस्ट कैच ऑफ़ द मैच आइडियल पब्लिक स्कूल के सक्षम को चुना गया।


दूसरा मैच जसाना क्रिकेट क्लब और इंपल्स इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिक्स के बीच हुआ। जसाना क्रिकेट क्लब स्कूल ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का चुनाव किया।

Echelon Premier League: आज हुए तीन मैच, खिलाड़ियों की धमाकेदार पारी ने मैच बनाया रोमांचक

जसाना क्रिकेट क्लब की टीम ने 5 विकेट होते हुए 66 रनों की पारी खेली जिसमें विनय ने 26 और अतुल ने 16 रन बनाए। जसाना क्रिकेट क्लब ने यह मैच 5 विकेट से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच निशांत रहे वही कोर्निटॉस बेस्ट कैच ऑफ़ द मैच जसाना क्रिकेट क्लब के विनय को चुना गया।

तीसरा मैच शिवा वॉरियर और टी आर पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया। टॉस शिवा वॉरियर ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का चुनाव किया।

Echelon Premier League: आज हुए तीन मैच, खिलाड़ियों की धमाकेदार पारी ने मैच बनाया रोमांचक

शिवा वॉरियर ने 10 विकेट खोते हुए 68 रन बनाए वही टी आर पब्लिक स्कूल ने 213 रन बनाए। टी आर पब्लिक स्कूल ने यह मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच राहुल रहे वही कोर्निटॉस बेस्ट कैच ऑफ़ द मैच राहुल को चुना गया।