SBI में बच्चों के नाम पर खोलें ये खास खाता, ATM कार्ड पर छपेगी बच्चे की फोटो, मिलेंगे ये फायदे

    0
    175

    आज – कल लगभग सभी क्षेत्रों में कई तरह के बदलाव हो रहे हैं। बैंकिंग क्षेत्र भी इसमें पीछे नहीं है। भारतीय स्टेट बैंक की तरफ से बच्चों के लिए एक खास कदम उठाया गया है। दरअसल, एसबीआई ने बच्चों के लिए पहला कदम और पहली उड़ान नाम से सेविंग अकाउंट योजना शुरू की है। इस योजना का लाभ कई बच्चों को मुफ्त में मिल रहा है।

    मुफ्त में इस योजना का लाभ उठा रहे बच्चे बैंकिंग क्षेत्र में लगातार अपनी रूचि दिखा रहे हैं। इस योजना के तहत खाता खुलवाने की सुविधा ऑनलाइन उपलब्‍ध है। खास बात यह है कि बच्चों का खाता खुलवाने के बाद बैंक बच्चे की फोटो लगा हुआ एटीएम-सह-डेबिट कार्ड भी इश्यू करता है।

    SBI में बच्चों के नाम पर खोलें ये खास खाता, ATM कार्ड पर छपेगी बच्चे की फोटो, मिलेंगे ये फायदे

    बैंक से मिले एटीएम कार्ड को देख कर ही बच्चे मोहित हो रहे हैं। एसबीआई अपने ग्राहकों को कई सुविधाएं दे रहा है। इस योजना के तहत कोई भी नाबालिग बच्चा अपने माता-पिता के साथ संयुक्त खाता खोल सकता है। इस खाते को माता-पिता भी ऑपरेट कर सकते है। यह खाता 10 साल से कम के बच्चों के लिए है।

    SBI में बच्चों के नाम पर खोलें ये खास खाता, ATM कार्ड पर छपेगी बच्चे की फोटो, मिलेंगे ये फायदे

    10 की उम्र में बच्चे को ज्यादा समझ नहीं होती है। एसबीआई ने इस कदम को उठाकर अच्छा प्रयास किया है। इन योजनाओं के तहत आप 10 लाख रुपए तक बैलेंस रख सकते है। इससे ज्यादा पैसा रखने की इजाजत नहीं है। इस बैंक अकाउंट में बच्चों को इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, ATM Card, चेक बुक फैसिलिटी जैसी सभी सुविधाएं दी जाएंगी।

    SBI में बच्चों के नाम पर खोलें ये खास खाता, ATM कार्ड पर छपेगी बच्चे की फोटो, मिलेंगे ये फायदे

    एसबीआई की पहल दर्शाती है कि बैंकिंग क्षेत्र भी अब काफी आगे निकल आये हैं। पहले किसी बैंक में खाता खुलवाने में भी समस्या आती थी, अब ऑनलाइन खाते मिनटों में खुल रहे हैं।