HomeLife StyleHealthफरीदाबाद में दिनों दिन बढ़ रहे है कोरोना मरीज आंकड़े पहुंचे 300...

फरीदाबाद में दिनों दिन बढ़ रहे है कोरोना मरीज आंकड़े पहुंचे 300 के पार

Published on

फरीदाबाद में लगातार कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को फरीदाबाद जिले में 31 नए केसों के साथ यह आंकड़ा 307 पर पहुंच गया है। इससे प्रशासन की सांसें अटकी हुई हैं। वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग में हडकंप मचा हुआ है। विभाग के बड़े अधिकारी फरीदाबाद के दौरे पर हैं।

कोरोना मरीजों की गिनती को देखते हुए चंडीगढ़ तक अधिकारी भागदौड़ में जुटे हैं। स्वास्थ्य विभाग के एसीएस व निदेशक स्तर के अधिकारियों ने शुक्रवार को जिले के स्वास्थ्य विभाग की बैठक ली और उसमें बढ़ती गिनती पर चिंता जताते हुए मरीजों के लिए बेडों को बढ़ाने पर विचार किया गया।

फरीदाबाद में दिनों दिन बढ़ रहे है कोरोना मरीज आंकड़े पहुंचे 300 के पार

इस बैठक के चलते स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार की दोपहर तक भी कोरोना मरीजों को लेकर कोई अपडेट जारी नहीं किया। बताया गया है कि स्वास्थ्य विभाग के एडिशनल चीफ सैक्रेटरी राजीव अरोड़ा ने फरीदाबाद के अधिकारियों की बैठक ली।

इस अवसर पर जिले व राज्य के कई अधिकारी मौजूद थे। बताया गया है कि फरीदाबाद की स्थिति को देखते हुए यहां नए बैड और बढ़ाए जा सकते हैं।

उप सिविल सर्जन एवं जिला नोडल अधिकारी-कोरोना डा. रामभगत ने बताया कि जिला में अब तक 10404 यात्रियों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 3635 लोगों का निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है।

शेष 7625 लोग अंडर सर्विलांस हैं। कुल सर्विलांस में रखे गए लोगों में से 10961 होम आइसोलेशन पर हैं। अब तक 11504 लोगों के सैंपल लैब में भेजे गए थे, जिनमें से 10500 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है तथा 701 की रिपोर्ट आनी शेष है।

अब तक 307 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 114 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है तथा 47 पॉजिटिव मरीजों को घर पर आइसोलेट किया गया है। इसी प्रकार ठीक होने के बाद 138 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

अब तक आठ मरीजों की मौत हो चुकी है जिसमें कोरोना के साथ-साथ अन्य विभिन्न बीमारियां भी कारण रही। उन्होंने बताया कि सभी मेडिकल और पैरा मेडिकल स्टाफ को कोविड-19 की रोकथाम और प्रबंधन के लिए प्रशिक्षित किया गया है।

इसी प्रकार पर्यावरण स्वच्छता और शुद्धीकरण के बारे में सरकारी व निजी विभागों के कर्मचारियों को दैनिक आधार पर प्रशिक्षण दिया जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के संभावित संक्रमण की पृष्ठभूमि को देखते हुए आम जनता को सरकार द्वारा स्वास्थ्य संबंधी हिदायतों की अनुपालना करने की सलाह दी जाती है।

लोगो को ध्यान रखना चाहिए कि खाँसी व छींकते समय रूमाल या तौलिया का उपयोग अवश्य करें, हाथों को बार-बार साबुन व पानी से धोते रहें। जब तक बहुत जरूरी न हो, घर से बाहर न निकलें। सार्वजनिक स्थलों व सभाओं में जाने से बचें। जिन लोगों ने हाल ही में कोरोना प्रभावित देशों की यात्रा की है, उन्हें राष्ट्रीय, राज्य या जिला हेल्पलाइन नंबरों पर सूचना देनी चाहिए, उन्हें भारत में आगमन की तारीख से 28 दिनों

Latest articles

बल्लमगढ़ शहर का सबसे बड़ा पार्क होगा छोटा, कल्पना चावला सिटी पार्क की जमीन पर है विवाद!

हरियाणा पंजाब के हाई कोर्ट ने शहर के सबसे बड़े कल्पना चावला सिटी पार्क...

फरीदाबाद की सोसाइटी में भेजे जा रहे है गलत बिल, आरडब्लूए का कहना है कि सिर्फ कुछ लोगों को है दिक्कत।

प्रिंसेस पार्क सोसाइटी में एक गलत बिलिंग को लेकर रेजिडेंट और आरडब्ल्यूए आमने-सामने हैं।...

फरीदाबाद की यह स्पेशल बसें लेकर जाएंगी हिल्स स्टेशन, जानिए पूरी खबर।

इन दिनों हरियाणा रोडवेज की बसों से संबंधित कई खबरें सामने आ रही है।...

बल्लभगढ़ में 1 सप्ताह पहले बनी हुई सड़क लगी उखड़ने जाने पूरी खबर।

बल्लमगढ़ की आगरा नहर से लेकर तिगांव तक करीब 74 लाख खर्च करके बनाई...

More like this

बल्लमगढ़ शहर का सबसे बड़ा पार्क होगा छोटा, कल्पना चावला सिटी पार्क की जमीन पर है विवाद!

हरियाणा पंजाब के हाई कोर्ट ने शहर के सबसे बड़े कल्पना चावला सिटी पार्क...

फरीदाबाद की सोसाइटी में भेजे जा रहे है गलत बिल, आरडब्लूए का कहना है कि सिर्फ कुछ लोगों को है दिक्कत।

प्रिंसेस पार्क सोसाइटी में एक गलत बिलिंग को लेकर रेजिडेंट और आरडब्ल्यूए आमने-सामने हैं।...

फरीदाबाद की यह स्पेशल बसें लेकर जाएंगी हिल्स स्टेशन, जानिए पूरी खबर।

इन दिनों हरियाणा रोडवेज की बसों से संबंधित कई खबरें सामने आ रही है।...