रॉयल राजस्थान रैली में फरीदाबाद के पार्षद अजय बैंसला ने की जीत हासिल

0
381

राजस्थान में थार मोटर्स द्वारा रॉयल राजस्थान रैली का आयोजन किया गया, जिसमें फरीदाबाद के पार्षद अजय बैंसला ने अपने सहभागी सहित दूसरा स्थान प्राप्त किया। अजय बैंसला फरीदाबाद निगम वार्ड नंबर 26 के पार्षद हैं।

वोअपने कार्य को पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से संपन्न करते हैं। पिछले दिनों थार मोटर्स द्वारा राजस्थान रैली की घोषणा की गई, जिसमें अजय बैंसला ने भाग लिया व जीत हासिल की।एफएमएससी द्वारा अनुमोदित यह रैली अखिल भारतीय स्तर पर थी।

रॉयल राजस्थान रैली में फरीदाबाद के पार्षद अजय बैंसला ने की जीत हासिल

यह 680 किमी की टीएसडी रैली थी। पिछले 8 सालों से लगातार इसका आयोजन होता रहा है, यह 9 वीं रैली थी। यह रैली अत्यंत रोमांचक और चुनौतीपूर्ण होती है।

क्योंकि इसमें प्रतिभागियों को किसी सीधी व सरल सड़क से नहीं बल्कि पहाड़ियों, रेगिस्तान के रेतीली रास्तों और सुखी नदियों के रास्तों को पार करते हुए जीत हासिल करनी होती है।जो लोग कारों के व ड्राइविंग के शौकीन है उनके लिए रैली अधिक रोमांच पूर्ण होती है।

रॉयल राजस्थान रैली में फरीदाबाद के पार्षद अजय बैंसला ने की जीत हासिल

लेकिन इस में भाग लेने वाले प्रतिभागी की आयु 18 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए तथा उनके पास वैध भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस का होना आवश्यक है। इसमें कोई भी कार्य पूरी तरह से कारगर हो इस्तेमाल में ली जा सकती है।

रैली प्रतियोगिता में एक प्रतिभागी व उसका सहभागी शामिल होता है।इस प्रतियोगिता रैली में प्रतिभागी को एक रुट दिया जाता है तथा समय-समय पर उसकी गति/दूरी को नोट भी किया जाता है।तय सीमा और समय को ध्यान में रखते हुए प्रतिभागी को अपना लक्ष्य हासिल करना होता है।

रॉयल राजस्थान रैली में फरीदाबाद के पार्षद अजय बैंसला ने की जीत हासिल

इस 9वी रॉयल राजस्थान रैली में देश के विभिन्न हिस्सों में से 74 प्रतिभागियों ने भाग लिया। फरीदाबाद के पार्षद अजय बैसला ने इस रैली में दूसरा स्थान हासिल कल फरीदाबाद को गौरवान्वित महसूस कराया।