क्राइम ब्रांच सेक्टर-65 ने गांजा पत्ती बेचने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

0
307

फरीदाबादः शहर में अवैध नशा तस्करी के चल रहे धंधे के खिलाफ अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजने के लिए पुलिस आयुक्त ओपी सिंह ने सभी क्राइम ब्रांच, थाना एवं पुलिस चौकी को आदेश जारी किए हुए हैं। जिसके तहत क्राइम ब्रांच सेक्टर-65 ने नाजायज गांजा पत्ती तस्करी करने वाले आरोपी रविंदर उर्फ विजन को गिरफ्तार कर लिया है।

क्राइम ब्रांच सेक्टर-65 ने गांजा पत्ती बेचने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

क्राइम ब्रांच टीम ने बताया कि आरोपी कि पहचान रविंदर उर्फ विजन निवासी गांव लडोली बल्लभगढ़ के रुप में हुई है।

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह कोई मजदूरी का काम नही कर सकता। अपने घर के खर्च के लिए उसने गांजा पत्ती बेचने का रास्ता अपनाया। वह बल्लबगढ़ रेलवे स्टेशन के पास किसी अनजान व्यक्ति से गांजा पत्ती खरीद कर छोटी छोटी पुड़िया बनाकर बेचना चाहता था।

क्राइम ब्रांच सेक्टर-65 ने गांजा पत्ती बेचने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

क्राइम ब्रांच टीम ने बताया कि गुप्त सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को साहूपुरा कला बल्लबगढ़ से गांजा पत्ती सहित काबू कर थाना सदर बल्लबगढ़ में नशा निरोधक अधिनियम की धारा के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

आरोपी को आज पुलिस टीम ने अदालत में पेश किया जहां से आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।